ChindwaraMetro City Media

एक ही दिन में 11 हजार 890 मरीजो का इलाज

अटल जयंती पर भाजपा का दशहरा मैदान में मेगा स्वास्थ्य शिविर

Metro City Media

छिंदवाड़ा – देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर रविवार को शहर के दशहरा मैदान में भाजपा ने पीड़ित मानवता की सेवा में निशुल्क स्वास्थ शिविर लगाया शिविर में एक ही दिन में 11 हजार 890 विविध रोगों से ग्रस्त  मरीजो का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई

शिविर का शुभारंभ भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू ने किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सुशासन की  परिभाषा लोग समझते हैं कि अच्छा प्रशासन या शासन ही सुशासन है लेकिन सुशासन का शब्द छोटा शब्द नहीं  है देश के पूर्व प्रधान  अटल बिहारी वाजपेयी  ने कहा है कि  जीवन में आपकी जो भी भूमिका हो उस भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करना या काम करना ही सुशासन का एक कदम है  मानव की सेवा करना सर्वोत्तम धर्म होता है  नर सेवा ही नारायण सेवा है ।  उन्होंने शिविर में सेवा देने वाले सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों, समस्त स्वास्थ्य कर्मियों तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सेवा देने वालों को आभार माना

 ये रहे  उपस्थित ..

शिविर में  पूर्व  विधायक पंडित रमेश दुबे, नथनशाह कवरेती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शेषराव यादव, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी, रमेश पोफली, ठाकुर दौलत सिंह, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, ठाकुर प्रियवर सिंह, अलकेश लाम्बा, संजय सक्सेना, संजय पटेल, विजय पांडे, जगेन्द्र अल्डक, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला  रोहित पोफली, राजू नरोटे, इन्द्रजीत सिंह बैस, नितिन खंडेलवाल, अंकित सोलंकी, अरविंद राजपूत, गरिमा प्रतीक दामोदर, भारती साहू, नरेन्द्र कुमार जैन, भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ. के.एस. बजाज, दीपक खंडेलवाल, बलराम मेघानी, रत्नेश रघुवंशी  डॉ. दशरथ साहू, डॉ. अशोक नागदेव, डॉ. भोला यादव, डॉ. धनेन्द्र वर्मा, डॉ. अरूण यादव सहित चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम सहित नागपुर, भोपाल, छिंदवाड़ा के सभी बड़े अस्पतालों के चिकित्सक एवं विषेषज्ञ की टीम  मेडिकल कालेज के डीन डॉ. गिरिश रामटेके सहित  स्टाफ़ नर्से उपस्थित थी । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू सहित भाजपा नेताओं  ने सेवादारों का सम्मान किया

 6 घंटे चला शिविर..

दशहरा मैदान में चिकित्सा शिविर 6 घंटे तक चला  इस अवसर पर डॉ. हितेश मिश्रा, डॉ. राजकुमार चौरिया सहित 20 चिकित्साकर्मियों ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता  भी  ली । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने पार्टी का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया ।
भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. कृष्णा हरजानी ने बताया कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा छिंदवाड़ा जिले की जनता की स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान  के लिए एक हेल्पलाईन नम्बर 7509117839 भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने जारी किया गया है जिसमें कॉल  तथा वाट्सअप के माध्यम से जनता अपनी समस्याएं भेज सकती यथासंभव उन समस्याओं के समाधान का प्रयास भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा किया जायेगा

103 लोगो के होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन ..

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ कृष्णा  हरजानी  ने बताया कि  शिविर में 11 हजार 890 मरीजों का परीक्षण एवं इलाज  कर   दवाईयां दी गई ।  इनमे  2500 मरीजों के  पैथोलॉजी जांच ,850 मरीजों के आखों की जांच  कर 103  मरीजो को मोतियाबिंद  ऑपरेशन के लिए परासिया भेजा गया पेट से संबंधित तथा हड्डियों के 127 मरीजों के ऑपरेशन की व्यवस्था  भी की गई  शिविर में दिव्यांगों को दो ट्राई साइकिल  और 32 दिव्यांगों को दिव्यांग सर्टिफिकेट दिए गए साथ ही 800 लोगो के आयुष्मानकार्ड बनाए गए और  कोविड का बूस्टर डोज भी  लगाया गया है


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker