10 दिनों तक चला छिन्दवाड़ा में अटल खेल महोत्सव
खेल संघों की 138 टीमो के 20 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हुए शामिल
छिन्दवाड़ा- देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती पर जिले की खेल प्रतिभाओं को मौका और सम्मान देने जिला भाजपा ने छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय में 10 दिवसीय अटल खेल महोत्सव का आयोजन कर मिनी ओलंपिक सा नजारा खड़ा कर दिया खेल महोत्सव में 26 खेल संघ की 138 टीम के 20 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपनी स्पर्धात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया विजेता खिलाड़ियों को दशहरा मैदान में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओ ने पुरुस्कृत किया खेल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयंती 25 दिसम्बर की शाम दशहरा मैदान में आयोजित समारोह में पुरस्कृत किया समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू सहित भाजपा नेेेताओ ने अपने संबोधन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के व्यक्तित्व और कृतित्व से भावी पीढ़ी को अवगत कराते हुए जिले में खेल सुविधा बढ़ाने के प्रयासों को रखा
इन खेलों का आयोजन ..
अटल खेल महाकुम्भ में 10 दिनों में मुख्य रूप से 15 से 25 दिसम्बर तक शहर के खेल मैदानों और स्टेडियम में फुटवॉल, क्रिकेट, कबड्डी, वालीवाल, कैरम, वास्केट वॉल, शतरंज, हॉकी, खो-खो बेडमिंटन, पॉवर लिफ्टिंग, वेट लिफ्टिंग, बॉडी विल्डिंग, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, साईकिलिंग, कराते, ऐथेलेटिक्स, कुश्ती, हैंडवॉल, योगासन, तीरंदाजी, बूषू, स्केटिंग, रस्साकसी मुआथई, शूटिंग सहित अन्य खेलों की प्रतियोगिताए आयोजित की गई अटल खेल महाकुंभ के संयोजक इन्द्रजीत सिंह बैस, नितिन खंडेलवाल, खेल प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अंकित सोलंकी ने खेल संघों के सहयोग से ये प्रतियोगिताए कराई समापन पर विजेताओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही प्रतिभा सम्मान में ट्राफी, मेडल , प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
ये रहे मौजूद…
समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक साहू सहित पूर्व जिला अध्यक्ष कन्हईराम रघुवंशी, रमेश पोफली, दौलत सिंह ठाकुर , जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी, दारा जुनेजा, नितिन खंडेलवाल, इंद्रजीत बैस, अंकित सोलंकी, राजू नरोटे शेषराव यादव, अलकेश लाम्बा, संजय पटेल, के.आर. तिवारी, विजय पांडे, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, रोहित पोफली, श्रीमती गरिमा दामोदर, राजू नरोटे, डॉ. कृष्णा हरजानी, इन्द्रजीत सिंह बैस, नरेंद्र जैन ,अरविंद राजपूत बिट्टू मंडराह, अनुज मल्होत्रा, माया बंदेवार, जया विश्वकर्मा, भारती साहू सहित समस्त खेल संघ के प्रतिनिधि,खेल प्रशिक्षक, जिले की खेल प्रतिभाओं सहित बड़ी संख्या खिलाड़ी मौजूद थे