सचिन वर्मा बने छिंदवाड़ा “सी ए” एसोसिएशन के नए अध्यक्ष , मोहित साहू सचिव और विशाल साहू कोषाध्यक्ष
नए पदाधिकारियो ने संभाला नवीन कार्यकारिणी का नया कार्यभार
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा “सी ए एसोसिएशन ” के अध्यक्ष सी ए “सचिन वर्मा ” होंगे। सर्वसम्मति से छिंदवाड़ा जिले के समस्त “सी ए” एसोसिएशन के चुनाव में उन्हें अध्यक्ष चुना है। सचिन वर्मा अनुभवी सीए होने के साथ ही रंगकर्मी भी हैं। टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव, नाट्यगंगा रंगमंडल के अध्यक्ष और छिन्दवाड़ा ऑडिटोरियम निर्माण समिति के अध्यक्ष भी हैं।
सीए एसोसिएशन के चुनाव में उनके नाम पर सर्वसम्मति बनी और एसोसिएशन के चुनाव अधिकारी ने उन्हें छिंदवाड़ा सी ए एसोसिएशन का अध्यक्ष घोषित किया है। इसके साथ ही एसोसिएशन में सचिव वरिष्ठ सीए मोहित संचेती को चुना गया है । सीए विशाल साहू को कोऑर्डिनेटर और कोषाध्यक्ष की जवाबदारी दी गई है।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सीए विनोद कुमार खंडेलवाल और पूर्व डिप्टी कन्वेनर विशाल साहू ने एसोसिएशन के सदस्यों को मार्गदर्शन दिया और सहयोग के लिए आभार माना।
इस अवसर पर छिंदवाड़ा के वरिष्ठ सीए राजेश साहू, शैलेंद्र अग्रवाल, शालीन अग्रवाल, अंषुल सोनी, आलोक जैन, मुकेष जुनेजा, संजीव सिंघई, आषीष अग्रवाल, रुपेश शर्मा, गगन बत्रा, संदीप साओ, अमरत लालवानी, प्रियांश सूर्यवंशी, मयंक जैन, संयम जैन, गुलशन झामनानी, ख़ुशी अग्रवाल, प्रिया शर्मा, मनीषा मिश्रा, सौरव राय, शुभम् चाण्डक, सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने सचिन वर्मा, मोहित संचेती और विशाल साहू को नई ज़िम्मेदारियों के लिए शुभकामना दी।