ChindwaraMetro City Mediaछिन्दवाड़ादेशमध्यप्रदेशव्यापार

छिन्दवाडा के सतीजा मोटर्स ने बनाया एशिया बुक ऑफ रिकार्ड, दो दिनों में की रिकार्ड 800 टेक्टर्स की सर्विसिंग

एशिया महाद्वीप में पहली बार दर्ज की गई ऐसी उपलब्धि

Metro City Media

 

♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –

छिन्दवाडा जिले मे  महिंद्रा टेक्टर्स के डीलर और सर्विसिंग सेंटर के संचालक  “सतीजा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड ” ने मात्र दो दिन में आठ सौ टेक्टर्स की सर्विसिंग कर  ” एशिया बुक ऑफ रिकार्ड” में  अपना नाम दर्ज कराया है। जिले का यह पहला ऑटो डीलर और सर्विसिंग संस्थान है।  जिसे यह उपलब्धि हासिल हुई है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स “विश्व रिकार्ड संघ” के अधीन कार्य करता है ।  जिसका  मुख्यालय भारत और वियतनाम में है।

सतीजा मोटर्स के नागपुर रोड स्थित सर्विसिंग सेंटर में पिछले दो दिनों से ” एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ”  के अधिकारियों की टीम रिकार्ड के लिए अपने मानकों पर सर्वे में लगी थी। 48 घंटे पूरे होने पर रिकार्ड आठ सौ टेक्टर्स की सर्विसिंग दर्ज होने पर ” “सतीजा मोटर्स”  का नाम बुक में दर्ज करने की घोषणा कर प्रमाणपत्र दिया गया है। मात्र दो दिन की समयावधि में जिले के  तहसील मुख्यालयों और  छिंदवाड़ा में रिकार्ड 800 ट्रैक्टर की सर्विसिंग का यह रिकॉर्ड बनाया गया है। मंगलवार की शाम  चंदनगाँव स्थित सतीजा मोटर्स परिसर में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने सतीजा मोटर्स के एम डी निकिश सतीजा को यह प्रमाणपत्र सौपा है।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अधिकारी भानु प्रताप सिंह ने  कार्यक्रम में बताया कि ऐसी उपलब्धि एशिया महाद्वीप में पहली बार दर्ज की गई है। सतीजा मोटर्स ने दो दिन में तहसील और जिला मुख्यालय में लगभाग 800 ट्रैक्टर की सर्विसिंग का रिकार्ड बनाया है।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड भारत के अलावा वियतनाम, इंडो चाईना के देश, लाओस, नेपाल, कंबोडिया , बांग्लादेश , यूएस , यूक्रेन   और इंडोनेशिया  सहित अन्य देशों में  भी ऐसे रिकॉर्ड  दर्ज करता है। संस्था के पास अलग अलग विधाओं में चालीस हजार रिकार्ड दर्ज है।  भावी पीढ़ियों के लिए मानव प्रयास की उपलब्धियों को अभिलेखित करना, सुरक्षित रखना और मान्य करना एशिया बुक का लक्ष्य है। हम समझते हैं कि हर व्यक्ति में कुछ कार्यों को हम सभी से बेहतर तरीके से पूरा करने की असाधारण क्षमता होती है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स उनकी अनूठी उपलब्धियों को मानव इतिहास के एक हिस्से के रूप में संरक्षित करने का प्रयास करता है। इस उम्मीद के साथ कि आने वाली पीढ़ी इसे संदर्भित करेगी और अगले स्तर तक पहुँचने के लिए प्रेरित होगी।

कार्यक्रम में सतीजा मोटर्स के एम.डी.निकिश सतीजा ने बताया कि इसके पूर्व हमने वर्ष 2021 में 600 ट्रैक्टर की सर्विसिंग का रिकार्ड बनाया था। उन्होंने आज की उपलब्धि का श्रेय सतीजा मोटर्स की टीम को दिया है। कार्यक्रम में महिन्द्रा ट्रैक्टर के जावेद जी, संजय कुमार, मंयक मिश्रा, असलम खान, बालगोंविद गुर्जर, लवकेश, हितेश सातपुते, प्रदुमन तिवारी उपस्थित थे।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker