छिन्दवाड़ा से भोपाल, इंदौर और दिल्ली के ट्रेन सफर पर 13 दिनों का ब्रेक, पातालकोट, पेंचव्हेली के साथ नागपुर- शहडोल ट्रेन पर ब्रेक
भोपाल- इटारसी रेलवे रुट पर तीसरी लाइन का कार्य
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
रेलवे एक बार फिर छिन्दवाड़ा से भोपाल, इंदौर और दिल्ली के सफर पर 27 नबम्बर से 13 दिनों का ब्रेक लगा रहा है। भोपाल- इटारसी रेलवे लाइन में तीसरी लाइन के निर्माण के चलते यह ब्रेक डाउन किया जा रहा है। रेलवे ने पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन 27 नवम्बर से 9 दिसम्बर और पेंचव्हेली ट्रेन को 28 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक रद्द किया है।
भोपाल मंडल के भोपाल-इटारसी रेल खंड पर बुदनी-बरखेड़ा घाट सेक्शन के मध्य तीसरी लाइन चालू करने के कार्य के चलते 27 नवंबर से 9 दिसंबर 13 दिन की अवधि में बुदनी, मिडघाट, चौका एवं बरखेड़ा स्टेशनों पर प्री नॉन-नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान इस खंड पर चल रहीं कुछ ट्रेनें को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया है। इनमे छिन्दवाड़ा की पातालकोट और पेंचव्हेली एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल हैं।
आदेश के मुताबिक 27 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक “पेंचव्हेली” सिवनी – इन्दौर एक्सप्रेस ट्रेन और ” पातालकोट एक्सप्रेस” फिरोजपुर छावनी जंक्शन से सिवनी का संचालन स्थगित रहेगा। इसके साथ ही शहडोल- नागपुर ट्रेन का संचालन भी 24 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक स्थगित रखा गया है। इसके पहले भी रेलवे ने 13 दिनों के लिए इन ट्रेनों का संचालन स्थगित किया था।
पेंचव्हेली और पातालकोट ट्रेन का संचालन 13 दिनों तक लगातार बंन्द रहने से “यात्रियों” को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ सकट है। बड़ी संख्या में यात्री रोजाना सिवनी ; छिन्दवाड़ा से भोपाल , इंदौर, और दिल्ली का सफर इन ट्रेनों से करते हैं। छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से इस दौरान केवल ” छिन्दवाड़ा से इतवारी नागपुर” और “छिन्दवाड़ा से नैनपुर” ट्रेन सहित रीवा- छिन्दवाड़ा- नागपुर ट्रेन का संचालन यथावत रहेगा। इनमे रीवा- नागपुर ट्रेन का संचालन सप्ताह में केवल चार दिन होता है। 13 दिनों के ब्रेक में यात्री ट्रेन की जगह सड़क मार्ग से या फिर अन्य बड़े शहरों नागपुर , भोपाल , इंदौर से दिल्ली का सफर ट्रेन से कर सकेंगे।