
Τग्वालियर में खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
छिंदवाड़ा -मध्यप्रदेश के ग्वालियर में उच्च शिक्षा विभाग की राज्य स्तरीय अंतर संभाग विश्वविद्यालय महिला- पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में छिन्दवाड़ा की टीम प्रदेश में दूसरे स्थान पर रही
प्रतियोगिता का आयोजन सांइस कॉलेज खेल परिसर ग्वालियर में किया गया। छिंदवाड़ा ज़ोन की विश्वविद्यालय बैडमिंटन महिला टीम ने पहले मैच में सागर संभाग को 2-0 से तथा सेमीफाइनल में ग्वालियर की शक्तिशाली टीम को सीधे सेटो में 2-0 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल में मुकाबला इन्दौर संभाग की टीम से रहा जिसमें छिंदवाड़ा की टीम 2-1से पराजित होकर राज्य में दूसरे स्थान पर रही
टीम को उपलब्धि दिलाने में मुख्यता भाविका तिवारी और रिया वर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा ।
छिंदवाड़ा ज़ोन की टीम में कांछी शिववंशी, सेजल सोनी, पायल डोले और प्राची मालवीय का प्रदर्शन सराहनीय रहा ।टीम के मैनेजर मुकेश सोनी स्पोर्टस ऑफिसर एवम् टीम के प्रशिक्षक जावेद खान एनआईएस कोच थे । खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर जिले के खेल अधिकारी सुशील पटवा , अजय ठाकुर , जी एस आर नायडू शरद स्टीफन व महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त किया