कटनी की मणिपुरम गोल्ड ब्रांच से 7 करोड़ का 15 किलो गोल्ड लूटा
लुटरों की तलाश में पुलिस पार्टियां कर रही सर्च

ब्रांच कर्मियों से भी चल रही पूछ-ताछ
भोपाल- प्रदेश के कटनी जिला मुख्यालय के बरगवा क्षेत्र में स्थित मणिपुरम गोल्ड की ब्रांच में शनिवार को बड़ी रॉबरी हो गई है यहां बदमाशो ने बंदूक की नोक पर कर्मियों को बंधक बनाकर 7 करोड़ कीमत का 15 किलो सोना सहित करीब 3 लाख कैश लूटकर फरार हो गए यह घटना पुलिस के लिए चुनोती बन गई है पुलिस पार्टियां लुटेरों की तलाश में सर्च कर रही है
जानकारी के अनुसार बदमाशों ने सुबह 10.30 बजे ब्रांच का कार्यालय खुलते ही दस्तक दी और बंदूक की दम पर इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया इससे पहले कि ब्रांच के कर्मी कुछ सोच-समझ पाते लुटेरे अपना काम कर चुके थे वारदात के पैटर्न से लग रहा था कि काफी दिनों तक रेकी के बाद बदमाशो ने शनिवार को वारदात को अंजाम देने के लिए चुना था . बदमाशों की संख्या 4-6 बताई गई है घटना के बाद जांच करने पहुंची पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज खंगालकर अपनी टीमो को सर्चिंग पर लगा दिया है कंपनी के कर्मचारी राहुल कोष्टी ने बताया कि कंपनी के ऑफिस में घुसे बदमाशों ने हथियार के बल पर ऑफिस के सभी कर्मचारियों को डराया-धमकाया था चार लोग ब्रांच के अंदर घुसे थे दो लोग बाहर खड़े थे ऑफिस में स्टाफ मौजूद था बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की और बन्दूक अड़ाकर जान से मारने की धमकी देकर ऑफिस में रखा ग्राहकों की गिरवी का करीब 15 किलो सोना सहित 3 लाख के करीब नगद लेकर फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज के बाद सर्चिंग में पुलिस..
घटना के बाद सूचना मिलते ही कटनी के पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर ब्रांच सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले साथ ही तत्काल पूरे शहर की नाकेबंदी करा दी एस पी सुनील कुमार का कहना है कि बदमाशों को मय माल के जल्द पकड़ लिया जाएगा पुलिस ब्रांच कर्मियों से भी पूछ-ताछ कर रही है वही कुछ और संदेही राउंडअप किए गए है