12 साल में बना 182 किलोमीटर का छिन्दवाड़ा – मंडला फोर्ट रेलवे ट्रैक ,पी एम नरेंद्र मोदी ने रीवा से दी तीन ट्रेनों की सौगात
आठ साल बाद छिन्दवाड़ा से जबलपुर रूट पर अब संभव हो पाई रेल यात्रा
-
2011 – 12 में कांग्रेस सरकार में स्वीकृति
-
दिया था मात्र 53 करोड़ का बजट
-
2014 से ट्रेक पर शुरू हो पाया कार्य
-
मोदी सरकार ने दिया 1451 करोड़ का बजट
-
12 साल में एक हजार करोड़ बड़ी लागत
-
आठ साल से जबलपुर मार्ग पर रेल सेवा थी बंद
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा-मंडला फोर्ट विद्युतीकृत ब्रॉडगेज लाइन में छिन्दवाड़ा – नैनपुर के बीच 24 अप्रैल से यात्री ट्रेन शुरू हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के रीवा से सोमवार को इस ट्रैक पर तीन नई ट्रेनें को हरी झंडी दिखाई है इनमे छिन्दवाड़ा – नैनपुर ,नैनपुर – छिन्दवाड़ा और रीवा – इतवारी नागपुर ट्रेन शामिल है
प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस पर कार्यक्रम में शामिल होने रीवा पहुंचे थे। यहां उन्होंने रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर एक समानंतर कार्यक्रम छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन में भी आआयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ,भाजपा जिला अध्य्क्ष विवेक साहू बंटी ,पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना , जिला पंचायत अध्य्क्ष संजय पुन्हार ,नगर निगम महापौर विक्रम आहके रेलवे डी आर एम नमिता त्रिपाठी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर रेलवे स्टेशन में कांग्रेस – भाजपा के नेता और कार्यकर्ता के साथ यात्री भी मौजूद रहे
छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट रेल परियोजना को वर्ष 2010-11 के रेलवे बजट में मंजूरी मिली थी 182.25 किमी के छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला नेरोगेज रेल लाइन को ब्रॉडगेज लाइन में परिवर्तित किये जाने के लिए 556.54 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था 18 माह में यह कार्य पूरा करने की समय सीमा थी यह कांग्रेस शासन काल की बात है कांग्रेस सरकार ने 2014 तक परियोजना बजट में मात्र 53 करोड़ का बजट दिया गया था बजट ना मिलने से योजना में कोई खास काम – काज नही हो पाया था यहां पहले की ही भांति नैरोगेज ट्रेन चल रही थी 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस लाइन में कार्य की गति आई थी रेलवे ने नवंबर 2015 में इस नैरोगेज लाइन पर यातायात पूरी तरह बंद कर तेज गति से कार्य प्रारंभ किया था मोदी सरकार ने परियोजना के लिए 1451 करोड़ का बजट दिया था इस परियोजना की कुल लागत 1504 करोड़ है कार्य पूरा होने के बाद अब आठ साल बाद छिन्दवाड़ा के यात्री जबलपुर मार्ग पर ट्रेन से यात्रा कर पाएंगे
इस 182 किलोमीटर के रेलवे ट्रेक को बनाने में 12 साल का समय लग गया जिसमें वर्ष 2018 में इस लाइन का पहला नैनपुर-चिरईडोंगरी सेक्शन का कार्य पूरा किया गया था इसके साथ ही परियोजना की लागत भी कांग्रेस शासन काल मे स्वीकृत बजट से करीब एक हजार करोड़ बढ़ चुकी थी कांग्रेस ने इस ट्रैक के लिए कुल 556 करोड़ का बजट स्वीकृत कर चार साल में 2014 तक मात्र 53 करोड़ की ही राशि दी थी जबकि 2011 -12 में स्वीकृत इस योजना का कार्य 2014 मे ही पूरा हो जाना चाहिए था मोदी सरकार ने 2015 में ट्रैक को पूरी तरह बंद कराकर इस योजना के कार्य को फिर शुरू कराया था
योजना के दूसरे चरण में चिरईडोंगरी-मंडला फोर्ट, छिंदवाड़ा-चौरई और अंत में भोमा-चौरई सेक्शन का मार्च 2023 में कार्य पूर्ण किया गया है जिसके बाद 24 अप्रैल 2023 से ट्रेक पर एक नही तीन ट्रेन शुरू की गई है पिछले आठ साल से रेलवे का यह मार्ग बंद था आमजन यात्री सेवा के लिए केवल सड़क मार्ग पर निर्भर थे आम जनों को इस नवनिर्मित लाइन पर यात्री गाड़ियों के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार था यह इंतजार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रीवा में छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला ब्रॉडगेज परियोजना के लोकार्पण और इस मार्ग पर चलने वाली तीन नई यात्री ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के साथ ही अब रेलवे की यात्री सेवाओ के शुरू होने के साथ आठ साल बाद समाप्त हुआ है ट्रेन के शुरू होने से लोगो को सिवनी ,नैनपुर ,जबलपुर ,कटनी ,सतना मैहर रीवा से लेकर जबलपुर से देश के किसी भी कोने में ट्रेन से पहुंचने की सुविधा मिल गई है साथ ही सिवनी और छिन्दवाड़ा के विकास के नए रास्ते भी खुले है
छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन…
रेलवे बोर्ड के जारी टाइम टेबल के अनुसार छिंदवाड़ा-नैनपुर के बीच प्रतिदिन दो पैसेंजर ट्रेनों दोनों ओर से सुबह एवं शाम दौड़ेंगी पहली ट्रेन (08271) सुबह 7 बजे छिंदवाड़ा से रवाना होगी और सुबह 11.15 बजे नैनपुर पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन (08273) छिंदवाड़ा से शाम छह बजे रवाना होगी जो रात 10 बजे नैनपुर पहुंचेगी। नैनपुर से पहली ट्रेन (08274) प्रतिदिन सुबह 5 बजे रवाना होगी और सुबह को 8:20 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन (08272) शाम छह बजे नैनपुर से रवाना होगी जो रात 10 बजे छिंदवाड़ा पहुंचेगी।
रीवा-इतवारी सप्ताह में चार दिन वाया छिन्दवाड़ा
इसी तरह रीवा-इतवारी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन वाया नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा होकर चलेगी। रीवा-इतवारी ट्रेन (11756) मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को रीवा से शाम 5:20 पर रवाना होकर रात रात 2:05 पर नैनपुर और अगली सुबह 8:40 पर इतवारी पहुंचेगी। इसी प्रकार इतवारी-रीवा ट्रेन (11755) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को इतवारी से शाम 5:30 बजे रवाना होकर रात 23:31 बजे नैनपुर और अगली सुबह 8:20 पर रीवा पहुंचेगी।