छिन्दवाड़ा के सबसे बड़े पांढुर्ना रेलवे स्टेशन में दादा धाम खंडवा सहित बंद है 36 ट्रेनों के स्टॉपेज
राजीव भवन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ,प्रदेश उपाध्यक्ष गंगा तिवारी और जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे की कांफ्रेंस

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के सबसे बड़े पांढुर्ना रेलवे स्ट्रेशन में दादा धाम खंडवा सहित 36 ट्रेनों के स्टॉपेज बंद है पांढुर्ना में कांग्रेस स्टॉपेज वापस शुरू करने की मांग को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है पांढुर्ना में 65 ट्रेनों का स्टॉपेज था कोरोना काल मे ट्रेनों का संचालन बैंड किया गया था और जब संचालन वापस शुरू हुआ तो पांढुर्ना रेलवे स्टेशन में 36 ट्रेन के स्टॉपेज बंद कर दिए गए है जिससे यात्रियों और व्यापारियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है पांढुर्ना रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश को जोड़ने वाला मध्यप्रदेश का मुख्य स्ट्रेशन है हाल ही में छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू की गई छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन के उद्घाटन का श्रेय ले रही भाजपा को आड़े हाथ लेते हुए यह बात मंगलवार को कांग्रेस भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने कही है उन्होंने कहा कि भाजपा ने बन्द 36 ट्रेनों का स्टॉपेज वायस शुरू टी नही कराया और छिन्दवाड़ा नैनपुर ट्रैक और ट्रेन दोनों का श्रेय ले रही है सत्ता में बैठी भाजपा यह भूल गई है कि छिन्दवाड़ा में ब्रॉडगेज और ट्रेन लाने का श्रेय हमारे नेता कमलनाथ को है पहले छिन्दवाड़ा में ना ब्रॉडगेज थी ना ही ट्रेनें केवल छोटी रेल लाइन थी औऱ परासिया से केवल मालगाड़ी चला करती थी कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ,प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ,नगर निगम छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके मौजूद थे उन्होंने कहा कि कमलनाथ जब पहली बार छिन्दवाड़ा संसदीय सीट से सांसद चुने गये थे तब यहां केवल एक मालगाड़ी थी, एक भी यात्री ट्रेनें नहीं थी। उन्होंने छिन्दवाड़ा- भोपाल को रेल लाइन से जुड़वाने का काम किया पातालकोट एक्सप्रेस से छिन्दवाड़ा को देश की राजधानी दिल्ली से जोड़ा। केंद्रीय मंन्त्री रहते हुए छिन्दवाड़ा – नैनपुर – मण्डला रेल लाइन की सौगात दी पांढुर्ना और सौंसर रेलवे स्टेशन को मॉडल बनवाया
कांफ्रेंस में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने ने कहा कि छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन की आधारशिला पूर्व मंत्री कमलनाथ ने 23 अप्रैल 2011 को रखी थी इसके साथ ही भू – अर्जन सहित अन्य एन ओ सी रेलवे को दिलाई थी उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं इस रेल लाइन के में निर्मित होने वाले 68 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाले पुल-पुलियाओं के निर्माण का भूमिपूजन किया था भाजपा के मंत्री ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर श्रेय लेने का काम कर रहे हैं, जबकि छिन्दवाड़ा का विकास सिर्फ और सिर्फ पूर्व सीएम कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ ने किया है, भाजपा ने इन वर्षों में आज भी केवल छिन्दवाड़ा के विकास को रोकने का काम किया है। मेडिकल ,यूनिवर्सिटी ,सेंट्रल जेल ,कृषि ,हॉर्टिकल्चर कालेज के कार्य कमलनाथ की 15 महीनों की सरकार में शुरू हुए थे जो भाजपा ने बंद करा दिया है पांढुर्ना रेलवे स्टेशन से 36 ट्रेनों के स्टॉपेज बंद करा दिए है उन्होंने छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन पर कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस के द्वारा किये गये बर्ताव की निंदा की साथ ही यह भी कहा कि अगर भविष्य में पुलिस प्रशासन पुनरावृत्ति करता है तो कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह वे जनता से तो लगातार झूठ बोल रहे हैं, लेकिन उन्होंने देश के प्रधानमंत्री के सामने भी झूठ परोस दिया। रीवा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झूठ बोला कि किसानों की आय दोगुनी हो गई है, आय तो दोगुनी नहीं हुई लेकिन लागत अवश्य दोगुनी हो गई है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा को विकास के मामले में देश और प्रदेश में अव्वल स्थान पर खड़ा किया है, आज इसी विकास मॉडल को देखने के लिये भाजपा के राष्ट्रीय नेता छिन्दवाड़ा आते है भाजपा तो केवल कांग्रेस के कराये हुये कार्यों पर भूमिपूजन कर श्रेय लेने में जुटी है।
नगर पालिक निगम महापौर विक्रम अहके ने कहा कि छिन्दवाड़ा में भाजपा केवल श्रेय लेने के लिये कांग्रेस के कार्यों को अपना बता रही है। यही नहीं जिले के अन्य विकास कार्य जिनका भूमिपूजन हो चुका है, वहां भी भाजपा के नेता पुन: भूमिपूजन में जुटे हैं, अब उनके पास समय बहुत कम बचा है, जल्द ही जनता के आशीर्वाद से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और भाजपा को जनता मुंह तोड़ जवाब देगी।