छिन्दवाड़ा जैन समाज ने मनाया गुरुदेव कानजी स्वामी का उपकार दिवस
गोलगंज स्थित वीतराग भवन में बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यकर्मो की प्रस्तुति

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के गोलगंज स्थित जैन मंदिर के वीतराग भवन में दिगम्बर जैन मुमुक्षु मण्डल और जैन युवा फेडरेशन ने गुरुदेव कानजी स्वामी का 134 वां उपकार दिवस मनाया इस अवसर पर उपकार सभा का आयोजन कर उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया सभा मे मण्डल के मंत्री अशोक वैभव, फेडरेशन सचिव दीपकराज जैन, डॉ. के. सी. जैन, महेंद्र जैन बाबू, विमल जैन, प्रकाश अहिंसा, विवेक जैन, अखिलेश पाटनी सहित बड़ी संख्या में श्रावक – श्राविकाएँ एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला के विद्यार्थी उपस्थित थे
उपकार दिवस पर वीतराग विज्ञान पाठशाला के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यकर्मो में गीत ,भजन ,नाटक पेश किए संचालन श्रीमती वर्षा राजू पाटनी एवं सुचिता डॉ. प्रकल्प जैन ने किया मंगलाचरण कर पाठशाला के बच्चों ने महावीर भगवान की स्तुति की वर्धमान जैन, सचिन जैन एवं त्रिशाला जैन ने गुरुदेव कांनजी स्वामी के जीवन पर आधारित गीत गुरुदेव आये रे, बड़े ही सौभाग्य से गूंज गया भारत सारा का मंगलगान किया।
जिन धर्म से है प्रीति तो बस भावना ये भाईये, देह जाए तो भले ही जिन धर्म रहना चाहिए सारे जहां में अच्छा जिन धर्म है हमारा गीत ने सभी का मन मोह लिया इसी के साथ नाटक नमः समयसाराय, गुरुदेवश्री से तत्वचर्चा की प्रस्तुति दी गई जिसमें पण्डित अनुभव शास्त्री करेली एवं अनुभूति जैन मंगलायतन का मार्गदर्शन रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पाठशाला संचालिका वर्षा पाटनी, संस्कृति जैन, इशिता जैन के साथ ही विवेक जैन, गौरव पाटनी, निशांत जैन अहिंसा, अनिल जैन अध्यात्म एजेंसी, प्रशम जैन सहित सभी जिनशासन सेवकों का सहयोग रहा
कार्यक्रम में ज्ञानी जीवों के उपकार के क्रम में सकल समाज ने युगपुरुष गुरुदेव कानजी स्वामी के साथ बाल ब्रह्मचारी संवेगी केसरीचंद धवल, छोटे दादा डॉ. हुकमचन्द भारिल्ल, डॉ. उत्तमचन्द जैन, श्रीमती कुसुमलता पाटनी डॉ. संजीवकुमार गोधा, पं. धर्मेन्द्र शास्त्री सहित अन्य सभी ज्ञानी जीवों का स्मरण भी किया गया