छिन्दवाड़ा में ए डी एम , तीन एस डी एम सहित 19 टी आई का तबादला
के सी बोपचे नए ए डी एम ,12 नए टी आई भेजे गए छिन्दवाड़ा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
मध्यप्रदेश में चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। तीन साल से एक ही जिले में पदस्थ अफसरो के तबादले के आदेश आयोग ने सरकार को दिए हैं। इस आदेश पर अब अफसरो के तबादलों का दौर शुरू हो गया है। छिन्दवाड़ा जिले में सरकार ए डी एम , एस डी एम सहित 19 थाना प्रभारियों का तबादला कर दिया है।
जारी तबादला आदेश के अनुसार छिन्दवाड़ा ए डी एम ओ पी सनोडिया का तबादला छिन्दवाड़ा से बालाघाट किया गया है। उनके स्थान पर उमरिया जिले के और कलेक्टर के सी बोपचे छिन्दवाड़ा के नए ए डी एम होंगे।
सरकार ने छिन्दवाड़ा के तीन एस डी एम भी बदले है इनमे छिन्दवाड़ा एस डी एम अतुल सिंह को छिन्दवाड़ा से ग्वालियर, पांढुर्ना एस डी एम आर आर पांडेय को पांढुर्ना से टीकमगढ़ , जुनारदेव इस डी एम मनोज प्रजापति को विदिशा स्थानांतरित किया गया है।
छिन्दवाड़ा में सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के नए अफसर भी पदस्थ किए हैं। इनमे उमरिया के संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे, भोपाल संयुक्त कलेक्टर भोपाल अंकिता त्रिपाठी, संयुक्त ककेक्टर उमरिया नेहा सोनी ,और डिंडोरी संयुक्त कलेक्टर सिद्दार्थ पटेल की पोस्टिंग छिन्दवाड़ा की गई है।
अब नए अधिकारियों की ज्वाइनिंग के बाद कलेक्टर शीतला पटले इन अधिकारियों में से ही छिन्दवाड़ा, पांढुर्ना और जुन्नारदेव एस डी एम की नियुक्ति करेंगी।
छिन्दवाड़ा जिले के 19 थाना के टी आई बदले..
जिले के पुलिस महकमे में ऐसा पहली बार हुआ है कि जिले के 22 थानों में से 19 थानों के टी आई थोक में बदल दिए गए हैं। इनमे छिन्दवाड़ा कोतवाली सहित अन्य थानों के टी आई शामिल हैं।
तबादला आदेश के मुताबिक छिन्दवाड़ा कोतवालों थाना प्रभारी सुमेर सिंह जगेत सागर, चौरई टी आई शशि विश्वकर्मा सागर, दमुआ टी आई ओमेष मार्को खंडवा, सौसर टी आई अमित कोरी खंडवा, चांद टी आई अभिषेक उपाध्याय सीधी, जुनारदेव टी आई ब्रजेश मिश्रा जबलपुर, महिला थाना प्रभारी कौशल सूर्या बालाघाट, मोहखेड टी आई गोपाल घासले बैतूल , के एस परते डिंडौरी, तामिया टी आई प्रीतम सिंह भोपाल, राकेश भारती उज्जैन, महिला सेल प्रभारी कोमल दियावार जबलपुर, राजेन्द्र मर्सकोले जबलपुर, कंट्रोल रूम इंचार्ज भुवन देशमुख जबलपुर, संजीव त्रिपाठी जबलपुर ,मंगल सिंह धुर्वे जबलपुर, पूर्वा चौरसिया ,जबलपुर, रमेश नर्रे जबलपुर, लावा घोघरी टी आई रमजु उइके, नर्मदपुरम ,अजाक थाना टी आई रश्मि जैन इंदौर स्थानांतरित किए गए हैं।
छिन्दवाड़ा को मिले 12 नए टी आई …
जिले के पुलिस महकमे से 19 टी आई के तबादले के साथ ही 12 नए टी आई भी जिले में पदस्थ किए गए हैं। इनमे बैतूल से विजयराज माहोरे, सेवंती परते, राजेन्द्र धुर्वे, जबलपुर से उमेश गोल्हानी, जगोतिन मसराम, अजाक कटनी से राखी पांडेय, हरदा से छट्तू सिंह सरेआम, चरण लाल उइके, नर्मदपुरम से कोमल ठाकुर, कैलाश पांसे, राम ओरसाद कवरेती ,सिवनी से अजय मरकाम शामिल हैं।