Metro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश
शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना : छिन्दवाड़ा से 3 लाख 65 हजार 705 आवेदन
पूरे मध्यप्रदेश से सवा करोड़ ,जांच के बाद अंतिम सूची 31 मई को
10 जून को लाड़ली बहनों के बैंक खाते में आएंगे एक हजार रुपए
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में अब आवेदन की समय सीमा समाप्त हो गई है 30 अप्रैल के बाद इसे बढ़ाया नही गया है जिले में अभी तक 3 लाख 65 हजार 705 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन भरे है जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के ऑनलाइन आवेदन भरने का कार्य अब समाप्त हो गया है अब 1 मई को आवेदक महिलाओं की सूची जारी होगी जिस पर आपत्ति की सुनवाई 15 मई तक ली जाएंगी और आपत्तियां का निराकरण 30 मई तक करने के बाद अंतिम सूची 31 मई को जारी होगी अंतिम सूची में शामिल आवेदक ही लाडली बहना होंगी जिनके बैंक खाते मे 10 जून को एक हजार की राशि दी जाएगी फिर यह राशि हर माह मिलेगी
सभी जिलों के अधिकारियों ने 30 अप्रैल की शाम तक रजिस्ट्रेशन के जो आंकड़े भेजे हैं उसके आधार पर पूरे मध्यप्रदेश में सवा करोड़ महिलाओं को आवेदक बताया गया है अब योजना में यह होगा कि –
- प्राप्त आवेदनों की अनंतिम सूची 1 मई को सभी ग्राम पंचायत एवं वार्ड कार्यालयों में चस्पा की जायेगी।
- अनंतिम सूची में उल्लेखित महिलाओं की पात्रता संबंधी आपत्तियाँ 1 मई से 15 मई तक योजना के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जा सकेंगी।
- आपत्ति करने के लिये योजना के पोर्टल cmladlibahna.mp.gov.in पर ‘आपत्ति दर्ज करें लिंक पर दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप आपत्तिकर्ता को अपना पंजीयन कर नाम एवं मोबाइल नंबर भरना होगा।
- इसके बाद‘आपत्ति करें’ बटन पर क्लिक कर जिस भी क्षेत्र की जिस विशेष महिला की पात्रता एवं अनंतिम चयन को लेकर आपत्ति है उसके नाम पर क्लिक कर आपत्ति दर्ज कराना होगी।
- आपत्तिकर्ता द्वारा किसी भी महिला की पात्रता संबंधी आपत्ति करते समय आपत्ति के संबंध में आवश्यक दस्तावेज होना आवश्यक है।
- आपत्तिकर्ता पोर्टल पर दर्ज आपत्ति की पावती भी पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं।
- पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा में दर्ज आपत्तियों पर योजना के अंतर्गत गठित आपत्ति निराकरण समिति 16 मई से 30 मई तक जाँच कर निराकरण किया जायेगा।
- पोर्टल पर निर्धारित समय-सीमा के बाद निराकरण की स्थिति का विवरण देखा जा सकता है
- आपत्ति की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र पाई गई हितग्राही महिलाओं की फाइनल लिस्ट जारी होगी और उसके बाद सभी महिलाओं को उनके बैंक अकाउंट में 1000 प्रति माह ट्रांसफर होंगे।