गोटे गांव विधायक जालम सिंह के बेटे मोनू पटेल की अचानक मौत
घर के कमरे में मृत अवस्था मे मिले ,नरसिंहपुर में शोक की लहर
केंद्रीय जल शक्ति मंन्त्री प्रह्लाद पटेल के थे भतीजे
♦ नरसिंहपुर मध्यप्रदेश –
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे मोनू उर्फ मणि नागेंद्र सिंह पटेल की रविवार देर रात हृदय गति रुक जाने से निधन हो गया है मोनू भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे थे।
नरसिंहपुर जिले में इस दुखद खबर से शोक की लहर है गोटेगांव से भाजपा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे युवा नेता मोनू पटेल अपने घर के कमरे में मृत पाए गए है रविवार की शाम को मोनू की मां ने खाने के लिए बुलाया लेकिन जब मोनू के कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो जाकर देखा गया, तब मोनू बिस्तर पर बेसुध थे तत्काल ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दो हफ्ते पहले ही केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के भतीजे मोनू पटेल को एक दलित युवक पर सामूहिक हमले के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। विशेष न्यायालय द्वारा जेल भेजे जाने के बाद मोनू को हाई कोर्ट ने बरी कर दिया था। मोनू पटेल की जिले के युवाओं में काफी पकड़ थी उनकी अचानक मौत की खबर से गोटेगांव सहित पूरे नरसिंहपुर जिले में शोक का माहौल है।