छिन्दवाड़ा के प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में 2 फरवरी से सांसद कप क्रिकेट , जिले भर की 36 टीम दिखाएंगी जौहर , विजेता टीम को 1 लाख 11 हजार
4 फरवरी को क्रिकेट खिलाड़ियों से सांसद नकुलनाथ करेंगे संवाद
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में 2 फरवरी से सांसद कप क्रिकेट महाकुंभ होगा। इसमे जिले भर की 36 टीमो के बीच मुकाबला होगा। मौदान में चार फरवरी को सांसद नकुलनाथ टीमों के खिलाड़ियों से संवाद भी करेंगे।आयोजन का यह लगातार चौथा वर्ष है। आयोजम समीति के अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ एक लाख, ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। उपविजेता टीम को पचपन हजार पांच सौ पचपन रुपये और ट्रॉफी प्रदान की जावेगी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को मैन ऑफ द टूर्नामेंट घोषित कर बजाज पल्सर बाइक प्रदान की जायेगी। बेस्ट बेटर, बेस्ट बॉलर, कीपर, बेस्ट ऑल राउंडर, बेस्ट फील्डर, खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार के रूप में स्पोर्टस सायकल प्रदान की जायेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिले के सांसद नकुलनाथ के प्रयासों से प्रतिवर्ष जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इनमे सबसे अधिक लोकप्रियता सांसद कप क्रिकेट प्रतियोगिता की है। जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का खेल कौशल को बढ़ाने सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। आयोजन का यह सफलतम चौथा वर्ष है। प्रतियोगिता के समापन पर अब तक अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुरेश रैना, युसूफ पठान भी पुरुस्कार वितरण में शामिल हो चुके हैं। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ में पंजीकृत सभी 58 टीमों को क्रिकेट किट भी दी जाएगी।
अध्यक्ष मनीष पांडेय ने बताया कि सांसद कप टूर्नामेंट मे थर्ड अंपायर, रनआउट एवं स्टंपिंग के एकदम सटीक निर्णय के लिये डी.आर.एस डिसिजन रिव्यू सिस्टम लागू रहेगा। क्रिक हीरोज एप क्रिकेट एप में दर्शकों की सुविधा के लिये ऑनलाइन स्कोरिंग की जायेगी। पूर्ण पारदर्शिता रखते हुये एप द्वारा स्कोर शीट का विश्लेषण कर अनुशंसित खिलाड़ी को मैन ऑफ मैच एवं मैन ऑफ द सीरिज पुरस्कार, मैच के ऑन लाइन प्रसारण के लिए व्यवस्था बनाई गई है । मैच में लाइव रनिंग कॉमेंट्री, आकर्षक सुसज्जित ड्रिंक्स ट्रॉली के साथ ड्रिंक्स ब्रेक दिया जायेगा। इस दौरान खिलाड़ियों के लिए एनर्जी ड्रिंक्स, फल, टॉफी की व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि सभी 36 टीमों को नि:शुल्क बेहतर गुणवत्ता वाली टी-शर्ट प्रदान दी जाएगी। ग्राउंड को हरा-भरा रखने के लिये यूरिया खाद मिश्रित पानी का छिडकांव किया जायेगा। प्रत्येक मैच के उपरांत उच्च्तम गुणवत्ता वाली सफेद गेंद प्रदान की जायेगी। प्रत्येक मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया जायेगा। ग्राउंड में व्हाईट वॉश कराया जायेगा। दर्शकों के बैठने के लिये आरामदायक स्टैण्ड की व्यवस्था भी की जा रही है। टीमों के बैठने के लिये अलग-अलग डग आऊट बनाये गये हैं। टर्फ विकेट पिच पर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन मैच के पूर्व राष्ट्रगान का सामूहिक गायन कर मैच का शुभारंभ किया जायेगा।
सांसद कप क्रिकेट के आयोजन की इस घोषणा के अवसर पर जिला क्रिकेट संघ, छिन्दवाड़ा अध्यक्ष जे.पी. सिंग, जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ सचिव आशीष त्रिपाठी, रहमत अली बैग अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस कमेटी, आयोजन समिति के उपाध्यक्ष सचिन वानखेड़े उमेश चौहान, पिंचू बैस, उज्जवल सूर्यवंशी, रोहित बैस, बाबूलाल चौहान, अभिषेक वर्मा उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य याहके ने किया।