ChindwaraMetro City Mediaमध्यप्रदेश

युवा मतदाता दिवस: पी एम नरेंद्र मोदी करेंगे युवाओ से संवाद, छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 14 स्थानों पर “नमो नव मतदाता सम्मेलन”

भाजपा युवा मोर्चा ने अब तक कराया दस हजार से ज्यादा युवाओ का पंजीयन

Metro City Media

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को देश के  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  युवा मतदाताओं से संवाद करेंगे। इसको लेकर  भाजयुमो ने  देश के पांच हजार स्थानों पर ‘नमो नव मतदाता सम्मेलन’ का आयोजन किया है।  कार्यक्रम से लगभग एक करोड़ युवा मतदाता जुड़ेंगे। छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सात विधानसभा क्षेत्र के 14 स्थानों पर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा ने यह” नमो नव मतदाता सम्मेलन” का आयोजन किया है। सम्मेलन के लिए जिले भर से दस हजार से ज्यादा युवाओ ने पंजीयन कराया है।

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओ से संवाद कर  अपने मन की और उनसे उनके मन की बात करेंगे। उन्होंने कहा कि  देश का युवा प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों से लाभान्वित हो रहा है। युवाओ ने  तीसरी बार उन्हें  प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है।  वर्ष 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में युवा मतदाताओं ने भाजपा को भरपूर मतदान किया था। छिन्दवाड़ा जिले में नवमतदाता करीब 70 हजार और युवा मतदाता करीब 8 लाख है। जिनकी आयु  18 से 35  वर्ष की  हैं। इन युवाओं के विकास के लिए केन्द्र सरकार ने बीते 9 वर्षों में अनेक पहल की हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विकास मॉडल युवा केन्द्रित  है। देश में शिक्षण स्थानों  के साथ ही  डिजिटल इंडिया से लेकर स्टार्टअप इंडिया सभी युवा केन्द्रित हैं।

प्रधानमंत्रीनरेंद्र  मोदी सिलवासा से युवा मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री युवा मतदाताओं से  वर्चुअल संवाद करेंगे।  छिन्दवाड़ा के चिन्हित कालेज और कोचिंग सेंटर में यह सम्मेलन होगा। प्रधानमंत्री के संवाद से जुड़ने के लिए युवा  7820078200 पर मिस्ड कॉल देकर  लिंक प्राप्त कर सम्मेलन से जुड़ सकेंगे। अब तक छिन्दवाड़ा जिले से दस हजार से ज्यादा युवा अपना पंजीयन करा चुके हैं।

युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने कहा कि  चुनावों में नव मतदाता युवाओं की भूमिका  महत्वपूर्ण  है। जिसको लेकर युवा मोर्चा  नव मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए निरंतर संपर्क अभियान चला  रहा है। जिले के सभी  कॉलेज, शिक्षण संस्थाओं और कोचिंग सेंटरों में नव युवाओं से संपर्क कर युवाओ को पार्टी से जोड़ा गया है। 25 जनवरी युवा मतदाता दिवस पर छिन्दवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सात   विधानसभा छिन्दवाड़ा, सौसर, पांढुर्ना, चौरई, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और परासिया में  दो- दो “नमो नव मतदाता सम्मेलन” का आयोजन युवा मोर्चा ने किया है। आयोजन स्थल पर बड़ी एलईडी लगाकर युवा नव मतदाता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को  सुबह 11 बजे सुन सकेंगे और वर्चुअल जुड़ सकेंगे।

हर विधानसभा में नियुक्त किए दो – दो संयोजक..

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष योगेंद्र प्रताप राणा ने बताया कि नमो नव मतदाता सम्मेलन’ के लिए लोकसभा  क्षेत्र  के सातों विधान सभा क्षेत्र में विधानसभा स्तर पर संयोजक नियुक्त किए गए हैं। इनमे छिन्दवाड़ा में  विवेक मंडराह,ऋषिराज रॉउत, पांढुर्ना में राजेश झाड़े, उत्तम झा, अमरवाड़ा में चरणदास वर्मा, भूपेंद्र सेन, जुनारदेव में अभिषेक पारे,अंकित सोनी,पलाश मालवी, परासिया में राहुल डेहरिया,रिंकू घोरके, चौरई में आदित्य ठाकुर, अतुल सराठे, और सौसर में विवेक गायकवाड़, सौरभ अडाउ  को संयोजक बनाया गया है।

इन स्थानों पर होगा सम्मेलन..

25 जनवरी को युवा मतदाता दिवस पर “नमो नव मतदाता सम्मेलन”  के स्थल भी तय कर दिए गए हैं। छिन्दवाड़ा में संतोष साहू एकेडमी,  शासकीय छात्रावास, पांढुर्ना में एतश कॉलेज, कप्स कालेज, अमरवाड़ा में बारात घर, हर्रई में सरस्वती शिशु मंदिर, जुन्नारदेव में गवर्मेंट कालेज, दीनदयाल चौक, परासिया में सामुदायिक भवन शिवपुरी, आकृति लॉन, चौरई में बैडमिंटन हाल चांद,  सामुदायिक भवन खामारपानी, सौसर में लिटिल स्टेप कालेज और संकल्प विद्यालय में ये सम्मेलन होंगे।

 

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राणा की  पुस्तिका “युवाम” का किया विमोचन

भारतीय जनता युवामोर्चा ज़िला अध्यक्ष श योगेन्द्र प्रताप राणा की स्मारिका पुस्तिका “युवाम्” का केन्द्रीय ग्रामीण विकास व पंचायत राज मंत्री  गिरिराज सिंह ने नई दिल्ली कृषि मंत्रालय में विमोचन  किया है।
भाजयुमो अध्यक्ष  योगेंद्र प्रताप  राणा के द्वारा प्रदेश व ज़िला स्तर पर किए गए उत्तम कार्यों पर आधारित यह  पुस्तिका है। श्री राणा ने युवामोर्चा के प्रदेश स्तर पर अनेकों कार्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पुस्तिका का विमोचन कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने श्री राणा को बधाई और शुभकामनाएं दी।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker