सोनपुर मार्ग पर रेलवे पुल के नीचे छिपा रखी थी शराब की 9 पेटियां
2 किलो से ज्यादा गाँजा लेकर बेचने घूम रहा था युवक, कोतवाली की टीम ने दोनो को पकड़ा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा सिटी में नशे का कारोबार भी है और युवा पीढ़ी उसकी गिरफ्त में भी है। इस वजह से शराब और गांजा का अवैध कारोबार भी फला- फुला है। कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो शाम होते शराब बेचने निकलता था। एक ही रात में वह करीब पचास हजार रुपये की शराब बेच देता था। युवक की कोई दुकान थी ना ही कोई मकान वह शराब की पेटियां लाकर सोनपुर मार्ग पर “रेलवे पुल” के सुनसान क्षेत्र में रखता था। कल रात को जब वह यहां अपनी स्कूटी से शराब की पेटियों को ढोने आया था तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया। उसकी स्कूटी से देसी शराब की तीन पेटियां जब्त की गई और पूछताछ के बाद पुल के नीचे 6 पेटियां और मिली। युवक के पास से 9 पेटी शराब जब्त की गई।
कोतवाली टी आई उमेश गोल्हानी ने बताया कि सोनपुर क्षेत्र में ही रहने वाला अल्फ़ाज़ पिता रफीक के पास से पुलिस की टीम ने करीब 31 हजार 500 कीमत की 9 पेटी देसी शराब, 22 हजार 500 नगद और करीब 50 हजार कीमत की स्कूटी जब्त की है। युवक के विरुद्ध आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज कर उसे अरेस्ट कर लिया गया है।
जेल बगीचा के पास गांजा बेच रहा था युवक..
कोतवाली पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में “जेल बगीचा” क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए घूम रहे एक युवक को भी पकड़ा है। युवक के पास से दो किलो से ज्यादा “गांजा” बरामद किया गया है। टी आई ने बताया कि गगन पिता राकेश धुर्वे निवासी नरसिंहपुर नाका यहां गांजा बेचने आया था। उसके पास से गांजा जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट में कार्रवाई की गई है। कार्रवाई में कोतवाली उप निरीक्षक जितेंद्र यादव सहित टीम का योगदान रहा।