Chhindwara Politics: भाजपा ने चुनाव प्रचार और दौरे के लिए छिन्दवाड़ा को दिया “हैलीकॉप्टर”, केंद्रीय मंत्री “प्रहलाद पटेल” करेंगे गांव- गांव जन सभाएं
कांफ्रेंस में "कमलनाथ" को कहा छिन्दवाड़ा की स्थानीय राजनीति का "अतिक्रमणकारी"

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में “कमल” खिलाने भाजपा की रणनीति छिन्दवाड़ा की जमीन से लेकर आसमान तक हो गई है। भाजपा के ” केंद्रीय नेतृत्व” ने अब छिन्दवाड़ा में भाजपा को चुनावी दौरों, जनसभाओं के साथ ही कांग्रेस के “मूवमेंट” की पहरे दारी के लिए “हेलीकॉप्टर” उपलब्ध करा दिया है। अब भाजपा भी चंद मिनटों में ही जिले के किसी भी शहर औऱ गांव तक पहुंच जाएगी। छिन्दवाड़ा में “हेलीकॉप्टर” से अब पार्टी के केंद्रीय , प्रदेश और स्थानीय नेता भी “गांव- गांव” तक पहुंच पाएंगे और जनता से सीधे संवाद कर सकेंगे।
छिन्दवाड़ा और पांढुर्ना जिला “गांव” प्रधान” जिला है। दोनो जिले की 70 प्रतिशत आबादी “गांवो” में रहती है। गांव के “मतदाता” के वोट से हार- जीत का फैसला होता है। ऐसे में गांवो तक सीधे अपनी “पहुंच” बनाने भाजपा ने बड़ी रणनीति में यह बड़ा काम छिन्दवाड़ा में किया है। इसका दूसरा बड़ा पहलू चुनाव आयोग से भी जुड़ा है कि चुनाव के दौरान छिन्दवाड़ा में “हेलीकॉप्टर” से दौरों का क्या खर्चा आयोग की तय दर पर आता है। इसका भी “सही- सही” आकलन सामने आ सकेगा। प्लेन और हेलीकॉटर को लेकर चुनाव आयोग के नियम काफी कड़े है। इस दौरान चुनाव आयोग रेंट से लेकर पायलट स्टाफ, हेलीपेड,एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड सहित अन्य खर्चे जोड़ता हैं। खास बात यह भी है कि चुनाव के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी की अनुमति से ही “हेलीकॉप्टर” से अनुमति मिलने के बाद ही दौरे किए जा सकते हैं।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बुधवार को हेलीकाप्टर से ही छिन्दवाड़ा आए थे। इस हेलीकॉटर से वे चुनावी दौरे पर रहेंगे। खास छिन्दवाड़ा के लिए पार्टी ने उन्हें यह हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराया है। गुरुवार को “जिला भाजपा कार्यालय” में “कांफ्रेंस” में उन्होंने कहा कि कमलनाथ “थका” हुआ चेहरा है। एक किलोमीटर भी पैदल नही चल सकते हैं। वे 6 साल से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के “अध्यक्ष” है यदि प्रदेश के किसी जिले में कमेटी की बैठक की हो तो बताए 15 महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे कभी “सचिवालय” के बाहर निकलकर प्रदेश के जिलों का दौरा किया हो तो बताए। छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय के ही किसी वार्ड गए हो तो बताए। “कमलनाथ” के छिन्दवाड़ा विकास “मॉडल” की बात को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि छिन्दवाड़ा इस बात का “मॉडल” है कि सरकारी धन को चहेतों में कैसे बांटा जाए।
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने 2004 में छिन्दवाड़ा लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था। उन्होंने कहा कि “जोड़- तोड़” से चुनाव जीतना और राजनीति करना दोनों अलग- अलग बात है। 2008 में भाजपा ने छिन्दवाड़ा में विधानसभा की “आठो” सीट जीती थी और अब हम “सातों” सीट जीतेंगे। कांग्रेस अब भाजपा का ” मुकाबला” नही कर सकती है। छिन्दवाड़ा विधानसभा से “विवेक बंटी साहू” को प्रत्याशी बनाए जाने पर उन्होंने कहा कि यह पार्टी का सकारात्मक फैसला है। बंटी साहू साधन संपन्न हैं। आने वाली पीढ़ी का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में “स्थानीय नेतृत्व” खतम कर दिया है। छिन्दवाड़ा की “राजनीति” में अतिक्रमण किया है।परिवारवाद को बढ़ाया है। वे छिन्दवाड़ा में ना तो “आदिवासी” के हुए ना आम जनता के और ना ही छिन्दवाड़ा के।
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कॉंग्रेस का वचन पत्र झूठ, भ्रम और लालच है। कमलनाथ ने कहा था कि हम 6 माह पहले उम्मीदवार घोषित कर देंगे लेकिन किया अब है और कांग्रेस की सूची आने के बाद इस्तीफा देने वालो की झड़ी लग गई है। अब ” कपड़े फाड़ो” के बयान आ रहे हैं। कान्फ्रेंस में उनके साथ छिन्दवाड़ा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू , कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर रमेश दुबे ,शेषराव यादव भी मौजूद थे। इससे पहले बुधवार को उन्होंने छिन्दवाड़ा के गांव “लहगडुआ” में ग्रामीण चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद भी किया।
-Watch Confrence Vidio-