इमलीखेड़ा स्थित नैय्यर फर्नीचर की फैक्ट्री में अचानक लगी आग
गोदाम में रखा लाखो का फर्नीचर जल कर राख
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा सिटी के इमलीखेड़ा इंड्रस्ट्रीयल एरिया में स्थित नैय्यर फर्नीचर फैक्ट्री में शुक्रवार की दोपहर करीब चार बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी तत्काल ही नगर निगम फायर ब्रिग्रेड स्टेशन को फैक्ट्री कर्मियों ने सूचना दी और फिर एक के बाद एक चार फेरे लेकर फायर ब्रिगेड के वाटर फायर से आग को काबू पाया जा सका।
घटना में फेक्ट्री में तैयार हो रहा लाखो कीमत का फर्नीचर जलकर राख हो गया है । खबर पर कोतवाली पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा और आग लगने के कारण जानने की कोशिश की । जब फेक्ट्री में आग लगी तब यहाँ मैनेजर सहित दर्जन भर कर्मचारी मौजूद थे। फेक्ट्री काफी लंबी – चौड़ी है कब फेक्ट्री के गोदाम वाले हिस्से ने आग पकड़ ली कर्मियों को अंदाजा ही नही हो पाया। आग की लपटों और धुंआ देखकर फेक्ट्री में मौजूद कर्मियों को पता चला कि आग लगी है और वे फेक्ट्री का तैयार फर्नीचर को आग से बचाने के साथ ही आग बुझाने के कार्य मे जुट गए। नगर निगम की फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही स्थिति काबू में कई जा सकी हैं। घटना में कितना नुकसान हुआ है अभी 8सका आंकलन नही हो पाया है।
फेक्ट्री के मालिक सुमेर सिंह नैय्यर ने बताया कि वे शुक्रवार को बिजनेस के सिलसिले में ही नागपुर जा रहे थे कि मॅनेजर का फोन आने के बाद सौसर से छिन्दवाड़ा लौटे और सीधे फेक्ट्री पहुंचे तो देखा कि आग पर काबू पाया जा चुका है। नुकसान कितना हुआ और आग क्यो और कैसे लगी इसका आकलन किया जा रहा है । इसके कौरव भी नैय्यर फर्नीचर की इसी फेक्ट्री में साल भर पहले भी आग लगी थी जिसमे लाखो का माल जलकर राख हो गया था ।फेक्ट्री मी आग लग जाने की यह दूसरी घटना है। मौके परपहुँची कोतवाली पुलिस ने बताया कि फेक्ट्री में आग लगमे की घटना की विवेचना की जा रही है। घटना में किसी वर्कर को कोई मामवीय क्षति नही है।