उड़ीसा के बालासोर में बड़ा ट्रेन हादसा : 288 रेल यात्रियों की मौत , 900 से ज्यादा घायल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी घटना स्थल के लिए रवाना , रेल मंत्री ने लिया घटना स्थल का जायजा ,ममता बैनर्जी भी पहुंची

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे बालासोर , घटना स्थल का देखा मंजर , अस्पताल में घायलों से बात कर हर सम्भव सहायता का दिया भरोसा
-BalasoreTrainAccident-
♦Metro City Media-
Bhuvaneshvar Odisa- उड़ीसा के बालासोर में ट्रेन हादसे ने पूरे देश को झकजोर के रख दिया है। हादसे में 288 से ज्यादा यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई हैं। 900 से ज्यादा यात्री घायल है। मौके पर रेलवे ,सेना और एन डी आर एफ की टीमें रेस्क्यू में लगी है। रेलमंत्री आश्वनी वैष्णव , केंद्रीय मंत्री बसंत प्रधान, उड़ीसा के सी एम नवीन पटनायक ,पश्चिम बंगाल की सी एम ममता बैनर्जी मौके पर पहुंची है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्घटना पर हाई लेवल मीटिंग के बाद बालासोर पहुंचे यहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया रेलवे मंन्त्री आश्वनी वैष्णव सहित वरिष्ठ अधिकारियों से बात की घटना स्थल के बाद बालासोर के सरकारी अस्पताल पहुंचकर भर्ती घायलों का हाल – चाल भी लिया । दुर्घटना पर विश्व के अनेक राष्ट्र मण्डल अध्यक्ष ने शोक जताया है। रेलवे ने मृतको के परिजनों को 10 लाख और घायलों को दो लाख की राहत राशि उपलब्ध कराने कहा है। यात्रियों के लिए राहत बचाव कार्य लगातार चल रहा है। रेलवे ने इस दुर्घटना को लेकर हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं । रेलवे ने हादसे के बाद 40 से ज्यादा ट्रेन रद्द कर दी है और 39 ट्रेनों के रूट बदले है। हादसे की प्राथमिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नल फेल होने की वजह से यह हादसा हुआ है।
उड़ीसा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम को तीन ट्रेनों की टक्कर के भीषण हादसे में 288 यात्रियों की मौत हो गई है हादसे में 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं। हादसा बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास हुआ है। यहां हावड़ा एक्सप्रेस कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी की अचानक टक्कर होने से यह भीषण हादसा हुआ है। बताया गया कि ट्रैक पर सबसे पहले हावड़ा एक्सप्रेस की यहां पटरी पर खड़ी मालगाड़ी से टक्कर हुई उसके बाद मालगाड़ी दूसरे ट्रैक पर कोरोमंडल एक्सप्रेस से जा टकराई। हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो गई है। 900 से ज्यादा यात्री घायल हैं। मौके पर हादसे के बाद से लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है रेलवे , पुलिस ,एन डी आर एफ सहित सेना राहत कार्य मे जुटी है। हादसे में में 15 बोगी पटरी से उतरी हैं। 7 बोगियां पूरी तरह पलट गई हैं। कई यात्रियों के के बोगी के अंदर फंसे होने की बात कही जा रही है। मौके पर कटर ,क्रेन सहित अन्य उपकरणों के साथ बचाव दल तेजी से कार्य कर रहा है। रात भर चले राहत कार्य के बाद बताया गया है कि हादसे में अब तक 288 यात्रियों की मौत हो चुकी है। यह ट्रेन हदासा देश मे अब तक का सबसे बड़ा हादसा है। हादसे की तस्वीरे दिल दहला देने वाली है ।
हादसे के बाद शनिवार की सुबह केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी मौके पर पहुंचे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि “बहुत ही बड़ी घटना है, सभी दिवंगत आत्माओं के साथ हमारी प्रार्थना है, हमारी सभी विभागों की टीमें यहां मौजूद है। सभी जगह से मोबालाईजेशन किया है उन सभी परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना है, जिनके परिवार का मेंबर नहीं रहा है जहां कहीं भी बेस्ट सुविधा है वहां स्वास्थ्य ईलाज करवाया जाएगा। एक हाईलेवल कमेटी भी तय हो गई है इस घटना को समझा जाएगा। अभी सारा फोकस रेस्क्यू पर है। मृतको के परिजनों को 10 लाख और घायलों को दो – दो लाख की राहत राशि उपल्बध कराई जा रही हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतको के परिजनों को दो लाख और घायलों को 50 हजार की राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर गहन दुख जताया दुर्घटना पर हाई लेवल मीटिंग के बाद पी एम बालासोर पहुंचे यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना स्थल का मंजर देखा रेलवेमंन्त्री आश्वनी वैष्णव और बसंत प्रधान सहित रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की । करीब एक घण्टे तक वे घटना स्थल पर रहे इसके बाद बालासोर के सरकारी अस्पताल पहुंचे । अस्पताल में भर्ती घायलों से उन्होंने बात की और इलाज के हर सम्भव प्रयास और व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। बालासोर के अस्पताल में करीब 530 घायल भर्ती हैं जिनका उपचार व्हले रहा है।
मौके पर भारतीय वायुसेना द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए 02 एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. जमीनी स्तर पर रेलवे अधिकारियों के तालमेल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. इसके अलावा कई अतिरिक्त बसों और ट्रेन कोचों का भी इंतजाम किया गया है हादसे के बाद फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जा रहा है। एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘यह एक बहुत ही दुखद घटना है, यह जानमाल का बहुत बड़ा नुकसान है… एनडीआरएफ की नौ टीमो के 300 से अधिक बचावकर्ता राहत में लगे हैं। जवान एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह हमारे इतिहास की तीसरी ऐसी बड़ी घटना है. जिस रफ्तार से तीन ट्रेनें आपस में टकराईं उसके परिणामस्वरूप कई डिब्बे डिरेल हो गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए है।
बालासोर में एक के बाद एक तीन ट्रेनों की टक्कर इतनी भयानक और भीषण है कि जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. टक्कर इतनी भयानक है कि रेल ट्रैक पर कई किलोमीटर पटरी गायब है. भीषण टक्कर के बाद पटरी टूटकर दूर जा गिरी है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टक्कर के बाद एक के बाद एक कई आवाजें आती रहीं. घटनास्थल पर पहुंची आजतक की टीम ने पाया कि ट्रेन की बोगियों से पहिये अलग हो चुके हैं. बोगियां अलग पिचकी पड़ी हैं.और ट्रेन के दोनों पहिये अलग हैं. टक्कर के बाद स्टील की बोगियां खिलौने जैसी पिचकी पड़ी हैं. इसके अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहतकर्मी गैस कटर से बोगी काट काटकर अलग कर रहे हैं और उसमें फंसे लोगों को निकाल रहे हैं. अंदर का दृश्य बेहद भयावह है. सेफ्टी अलार्म अभी भी बज रहे हैं. ट्रेन के अंदर लोगों के सामान बिखरे पड़े हैं।
हादसे के बाद रेलवे ने जारी किए हैं ये हेल्पलाइन नंबर
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने दुर्घटना में प्रभावितों की जानकारी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं-
राजमुंदरी- 08832420541
समलकोट- 7780741268
नेल्लोर- 08612342028
ओंगोल- 7815909489
गुडूर – 08624250795
मुख्यालय वाणिज्यिक नियंत्रण हेल्प लाइन नं- रेलवे: 88516
बीएसएनएल : 040-27788516
एसएलओ हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल- 7382629990
ऑटो – 65601
आरजेवाई हेल्पलाइन
बीएसएनएल नंबर 0883 – 2420541
ऑटो फोन नंबर 65395
टीडीडी हेल्पडेस्क
रेलवे: 64701
बीएसएनएल नंबर: 08818-226162
ईई हेल्प डेस्क
रेलवे: 64201
बीएसएनएल: 08812-232267
BZA हेल्प डेस्क
रेलवे :- 67055
बीएसएनएल :- 0866-2576924
बीपीपी हेल्पडेस्क
रेलवे: 63203
बीएसएनएल नंबर: 08643-222178
ओजीएल हेल्पडेस्क
रेलवे सीयूजी नंबर – 7815909489
एनएलआर हेल्पडेस्क
बीएसएनएल :- 0861-2342028
रेलवे :- 61308
हावड़ा: 033-26382217
खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
शालीमार: 9903370746
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 033-22143526/22535185