12 घण्टे छिन्दवाड़ा की आनन्दम कालोनी के मकान में बंधक रहा एक शिक्षक
कुंडीपूरा पुलिस ने मकान में दविश देकर बन्धक को छुड़ाया और पकड़े तीन आरोपी


मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा शहर के पातालेशर वार्ड निवासी एक शिक्षक को किराएदार ने रुपयो के लिए बंधक बनाकर जबरन मोबाइल से खातों में राशि ट्रांसफर कराई और एक और खाते में राशि ट्रांसफर के लिए शिक्षक को बांधकर रखा था शिक्षक करीब 12 घंटे तक उनके चंगुल में रहा खबर पर कुंडीपूरा पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर शिक्षक को ना केवल ढूंढ निकाला बल्कि बंधक बनाने वाले दो आरोपियो को भी अरेस्ट कर लिया है तीसरा आरोपी पुलिस के आते ही फरार हो गया था जिसे भी सोमवार को पकड़ लिया गया है
घटना 30 दिसम्बर की है शिक्षक को संतोष सोनी ने बकाया किराया देने के बहाने पहले दो बार अपने घर पर बुलाया था और तीसरी बार बुलाकर बन्धक बना लिया था संतोष के साथ अन्य दो युवक भी थे जो पातालेश्वर के ही निवासी हैं
जानकारी के अनुसार पातालेशर वार्ड के निवासी शिक्षक नंद कुमार डेहरिया के मकान में संतोष सोनी नाम का युवक एक साल पहले किराए से रहता था यह युवक पहले से ही अपराधों में लिप्त था धोखाधड़ी के मामले में जब वह जेल चला गया तब संतोष की गर्भवती पत्नी के कहने पर शिक्षक ने मकान का किराया नही लिया और पत्नी को मकान में रहने दिया कि जब संतोष जेल से छूटकर आएगा तब किराया मिल जाएगा संतोष का पिछला रिकार्ड शिक्षक को मालूम नही था संतोष हाल ही में जेल से छूटा तो शिक्षक को किराया तो नही मिला उल्टे आरोपी ने अपहरण का शिकार बना लिया और कट्टे की नोक पर मोबाइल बैंकिंग से एक खाते में 20 हजार की राशि ट्रांसफर करा ली इसके बाद वह एक और खाते में 10 हजार की राशि ट्रांसफर के लिए कुर्सी में हाथ-पैर बांधकर रखा था
शिक्षक ने जैसे-तैसे कर मोबाइल से व्हाटसप पर पत्नी को मैसेज भेजा कि पुलिस को खबर करो मेसेज मिलते ही शिक्षक की पत्नी कुंडीपूरा थाना पहुंच गई पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस की जो सोनपुर रोड आनन्दम टाउन की बता रही थी कुंडीपूरा थाना प्रभारी राकेश भारती ने भी एक्शन लेने में देर नही की तत्काल ही टीम लेकर आनन्दम टाउन पहुंच गए और लोकेशन के मकान पर दविश दी तो शिक्षक यहां एक कमरे में कुर्सी पर रस्सियों से बंधा पाया गया पुलिस ने मकान से ही आरोपी संतोष सोनी उसके साथी निहाल बरमैया को भी अरेस्ट किया औऱ तीसरा आरोपी लकी बरमैया भाग निकला जिसे सोमवार को पकड़ लिया गया है
12 घण्टे रहा कैद में ..
शिक्षक नंद कुमार डेहरिया 12 घंटे तीन आरोपियों की कैद में आनन्दम के एक मकान में कैद रहा आरोपी कट्टा दिखाकर उसे जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल से राशि ट्रांसफर के लिए मजबूर कर रहे थे नंदकुमार आरोपियों के कहने पर बताए खाते में 20 हजार की राशि ट्रांसफर कर चुका था और एक दूसरे खाते में 10 हजार ट्रांसफर करने के लिए आरोपी खाता नम्बर किसी से मोबाइल पर बात कर मांग रहे थे सुबह 11 बजे तीनो आरोपी नंद कुमार को चारफाटक से आनन्दम के मकान में ले गए थे जहाँ बकाया किराया देने के बहाने उन्हें बिठाया गया और फिर बंधक बना लिया गया था
पुलिस का रेपिड एक्शन..
रात करीब 9 बजे नंद कुमार की पत्नी कुंडीपूरा थाना पहुंची थी और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी राकेश भारती ने वरिष्ठ अधिकारियों को खबर की और टीम बनाकर आनन्दम के लिए निकल पड़े टीम में उप निरीक्षक टी डी धारवे ,,नारायण बघेल सहायक उप निरीक्षक बाल कृष्ण तिवारी आरक्षक रंजीत रघुवंशी शामिल थे इस टीम ने ने तय प्लानिंग पर मकान का पता लगाया औऱ दविश देकर ना केवल बंधक शिक्षक को छुड़ाया बल्कि दो आरोपी संतोष और निहाल बरमैया को भो पकड़ा मात्र डेढ़ घंटे में पुलिस ने यह सब कुछ कर दिखाया तीनो आरोपियों के खिलाफ धारा 347 , 384 सहित एस सी एस टी एक्ट में अपराध दर्ज किया गया है
आरोपी संतोष पर पहले भी दो केस ..
संतोष सोनी पर पहले से ही धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज है आरोपी लोगों को सरकारी नॉकरी दिलाने के नाम पर ठगी करता है लखनादौन पुलिस ने उस पर पहला मामला बनाया था जिसके बाद वह छिन्दवाड़ा आ गया यहाँ भी उसने ठगी की जिस पर कोतवाली पुलिस ने वर्ष 2021 में अपराध दर्ज किया था और अब यह उसका तीसरा बड़ा कांड है