मनरेगा में मजदूरी कर रहे नाबालिग मजदूर की मिट्टी धसकने से मौत
छिन्दवाड़ा की जनपद हर्रई की ग्रामपंचायत सूखापुरा का मामला

छिन्दवाड़ा-शासन नाबालिगों से मजदूरी कराने के खिलाफ है इसको लेकर एक्ट भी है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था यदि नाबालिग से श्रम कराती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी लेकिन छिन्दवाड़ा जिले की जनपद हर्रई की ग्राम पंचायत सूखापुरा में तो ग्राम पंचायत ही शासन की रोजगार गारंटी योजना में नाबालिग से मजदूरी करा रही थी इस बात का खुलासा तब हुआ जब ग्राम पंचायत के गांव पटी में तालाब के लिए मिट्टी खोदने के दौरान मिट्टी धसक गई और उसमें दबकर मजदूर की मौत हो गई घटना में मिट्टी में दबकर दो अन्य मजदूर घायल भी हो गए है घटना रविवार की है रविवार अवकाश भी होता है किंतु पंचायत अवकाश के दिन भी काम कर रही थी
पटी गांव में अमृत तालाब योजना में तालाब बनाया जा रहा था तालाब बनाने का कार्य रोजगर गारंटी योजना में ग्राम पंचायत को दिया गया था कायदे से पंचायत को गांव के जॉब कार्ड धारी मजदूरों से यह कार्य कराकर मजदूरी देना था किंतु यहां पंचायत ने जॉब कार्ड धारियों को छोड़ नाबालिग मजदूरी पर लगा रखे थे घटना में नाबालिक सुनील इनवाती की मौत हो गई है वही गोविंद यादव,बालकराम धुर्वे घायल है तीनों ही गांव पटी के निवासी है घटना की सूचना पर हर्रई पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हर्रई अस्पताल भेजा है घायलों को भी हर्रई अस्पताल में भर्ती कराया गया है
सरपंच -सचिव की बड़ी लापरवाही..
रोजगार गारंटी योजना गांव के मजदूरों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए है लेकिन मजदूर नाबालिग हो यह प्रावधान नही है ग्राम पंचायत में सरपंच सचिव,रोजगार सहायक की यह बड़ी लापरवाही सामने आई है पुलिस घटना की जांच कर रही है सूचना जनपद और जिला पंचायत के सी ई ओ को भी दे दी गई है अब देखना है कि अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं इस तरह के मामले अन्य पंचायतो में भी हो सकते हैं