छिन्दवाड़ा नगर निगम के फायर ब्रिग्रेड ड्राइवर की फायर ब्रिगेड में ही चली गई जान
नगर निगम के फायर स्टेशन में खड़ी फायर ब्रिग्रेड में मिला शव
छिन्दवाड़ा- नगर निगम छिन्दवाड़ा के फायर ब्रिगेड ड्राइवर कमाल खान का शव फायर वाहन में ही मिला है नाईट डयूटी में कमाल इसी वाहन में सो रहा था सोमवार को सुबह करीब 10 बजे जब वह उठा नही तब अन्य कर्मियों ने वाहन में देखा तो हतप्रभ रह गए कमाल खान फायर वाहन में ही दुनिया को अलविदा कह चुका था करीब 54 वर्ष का कमाल खान लंबे समय से नगर निगम की फायर वाहन शाखा में ड्राईवर था इसके अलावा पानी टैंकर शहर में जगह- जगह भेजने के लिए भी उनकी ड्यूटी लगाई जाती थी यह तो उसे भी पता नही था कि जिस फायर वाहन को वह ड्राइव करता हैं एक दिन उसी वाहन में अंतिम सांस लेगा रविवार की रात कड़ाके की ठंड थी माना जा रहा है कि कमाल खान कार्डियक अटैक का शिकार हो गया वाहन में ही सो रहा था इस वजह से तत्काल कोई मदद नही मिल पाई सोमवार की सुबह ही पता चल पाया कि फायर वाहन का ड्राइवर फायर ब्रिगेड में ही दम तोड़ गया है खबर पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची मौका मुआयना किया औऱ शव वाहन से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा पुलिस ने फायर स्टेशन के अन्य कर्मियों के बयान भी दर्ज किए हैं कर्मियों का कहना था कि कमाल नाइट ड्यूटी करता था इस दौरान वह फायर गैराज में फायर वाहन में ही सोता था रविवार की रात भी वह वाहन में ही सो रहा था और सोता ही रह गया पुलिस मामले की जांच कर रही है