मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की फ्री राशन किट से भरा ट्रक पकड़ाया, 22 लाख कीमत की 1035 बोरिया सहित ट्रक किया जब्त
पांढुर्ना की बड़चिचोली चेकपोस्ट पर एस एस टी की बड़ी कार्रवाई
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
राजस्थान में विधानसभा चुनाव है। आचार संहिता प्रभावशील है इसके बावजूद वहाँ “मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा राशन किट” के नाम से एक ट्रक में करीब 22 लाख कीमत के 1035 बोरिया जा रही थी। हर बोरी में 10 किट भरी थी। एक किट में 1किलोग्राम दाल,1किलोग्राम चीनी,1किलोग्राम नमक ,100ग्राम मिर्च पावडर,100 ग्राम धनिया,50 ग्राम हल्दी पावडर के छोटे बैग है। यह ट्रक महाराष्ट्र के “नागपुर”से राजस्थान के “झालावाड़” जिले में जा रहा था। पांढुर्ना जिले की एस एस टी ने बड़चिचोली चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान इस ट्रक को पकड़ा है। सवाल यह है कि बोरियों और किट में “मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा” प्रिंट है तो यह अनाज की किट “नागपुर से राजस्थान” क्यो? और प्राइवेट फर्म से खरीदी क्यो?
सोमवार को चौकी बडचिचोली थाना पांढुरना की चेकपोस्ट मे नागपुर की ओर से आने वाले ट्रक क्रमांक RJ -17GA – 9725 को रोककर चेक करने पर ट्रक चालक राजेंद्र कुमार पारेता निवासी बुलखेड़ी तहसील अकलेरा झालावाड़ ने पूछने पर बताया कि ट्रक नागपुर से झालावाड़ राजस्थान खाद्य सामग्री लेकर जा रहा है। ट्रक में 1035 बोरिया थी। एक बोरी में 10 छोटे बैग थे। बैग पर “मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूट पैकेज योजना फ्री राशन योजना” लिखा था। प्रत्येक बैग के अंदर 1किलोग्राम दाल,1किलोग्राम चीनी,1किलोग्राम नमक ,100ग्राम मिर्च पावडर,100 ग्राम धनिया,50 ग्राम हल्दी पावडर के छोटे बैग रखे थे।
एसएसटी टीम ने ट्रक सहित सामग्री जब्त कर ली है। कार्यवाही टीम में भूषण चौधरी , आरक्षक कपिल बघेल, निखिल , गौरव जाधव, कोटवार शैलेश गजभिये, वैभव खवसकर शामिल थे। ट्रक चालक अनाज ले जाने के संबंध में कोई जानकारी नही दे पाया। जब्त माल नागपुर की फर्म एग्रीफ्लो फुड का है जिसे राजस्थान के झालावाड़ में नाकोट इंडिया फर्म में जा रहा था। अनाज किट की कीमत 22 लाख 10 हजार रुपया है।