अभय वर्मा जबलपुर संभाग के नए कमिश्नर ,बी चंद्रशेखर ने मांगी है स्वेच्छिक सेवा निवृत्ति
प्रमुख सचिव इकबाल सिंह बैस ने किए मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आई ए एस अफसरों के तबादले
सर्विस के दौरान छिन्दवाड़ा में एस डी एम भी रहे हैं अभय वर्मा
MP IAS TRANSFAR LIST भोपाल मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के वरिष्ठ आई ए एस अधिकारियों के तबादले के साथ ही उनके प्रभार भी बदल दिए हैं मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस ने ये आदेश जारी किए हैं नए आदेश में जबलपुर संभाग के कमिश्नर बी चंद्रशेखर के स्थान पर अभय वर्मा को नई कमिश्नर बनाया गया है तबादला आदेश के मुताबिक ..
- बी चंद्रशेखर कमिश्नर जबलपुर संभाग से सचिव मध्य प्रदेश शासन।
- अभय कुमार वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश से कमिश्नर जबलपुर संभाग।
- वीरेंद्र सिंह रावत विकअ सह श्रम आयुक्त इंदौर मध्य प्रदेश से विकअ सह कमिश्नर सागर संभाग
- अनुभा श्रीवास्तव प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल तथा प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल तथा आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार से विकअ सह आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश एवं आयुक्त हस्तशिल्प एवं हथकरघा मध्य प्रदेश तथा प्रबंध संचालक हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम भोपाल का अतिरिक्त प्रभार
- आदित्य सिंह अपर कलेक्टर जिला गुना से उप सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
- फैज अहमद किदवई प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को अपने वर्तमान कर्तव्यों के साथ प्रमुख सचिव आयुष विभाग का अतिरिक्त प्रभार
- पवन कुमार शर्मा विकअ सह कमिश्नर इंदौर संभाग तथा आयुक्त फील्ड नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण इंदौर अतिरिक्त प्रभार को श्रम आयुक्त इंदौर मध्य प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार
- स्वतंत्र कुमार सिंह विकअ सह संचालक पुनर्वास नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण भोपाल तथा सदस्य सचिव राज्य योजना आयोग भोपाल अतिरिक्त प्रभार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का अतिरिक्त प्रभार।
- निधि निवेदिता संचालक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण भोपाल को प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है
बी चंद्रशेखर ने मांगी स्वेच्छिक सेवा निवृति ..
इधर मध्य प्रदेश के 2002 बैच के आइएएस अधिकारी बी चंद्रशेखर ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी है। मध्य प्रदेश सामान्य प्रशासन कार्मिक विभाग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंच के परामर्श के बाद बी चंद्रशेखर का आवेदन केंद्र सरकार को भेज दिया है केंद्र सरकार की स्वीकृति मिलते ही उन्हें स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति दी जाएगी संभवतः इसलिए बी चंद्रशेखर को जबलपुर संभाग आयुक्त से हटाकर मंत्रालय में सचिव पदस्थ किया है उन्हें कोई विभाग भी नहीं दिया है
सामान्य प्रशासन विभाग की प्रमुख सचिव दीप्ति गौड़ मुकर्जी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चंद्रशेखर का आवेदन केंद्र सरकार को भेज दिया है इसके पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ मनोहर अगनानी ने भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली थी