राम नवमी के दिन हे राम : मध्यप्रदेश के इंदौर में बड़ा हादसा , बावड़ी की छत ढहने से 35 लोगो की मौत ,18 लोगो को रेस्क्यू कर बाहर निकाला
जिला ,पुलिस प्रशासन सहित एन डी आर एफ की टीम राहत और बचाव कार्य मे जुटी
इंदौर मध्यप्रदेश –
रामनवमी पर मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेशवर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया है मंदिर में अचानक बावड़ी की छत धंसने से हवन कर रहे लोग 40 फीट नीचे बावड़ी में गिर गए है हादसे में 35 लोगों की मौत हो गई है अब तक 18 लोगो को रेस्क्यू कर बाहर निकाला जा चुका है
जानकारी के अनुसार इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर हुए हादसा में बावड़ी की छत धंसने से लोग बावड़ी गिर गए हैं पुलिस और श्रद्धालु ने रस्सियों से लोगों को बाहर निकालने का रेस्क्यू कर 18 लोगों को बाहर निकाला है जिनका अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस हादसे में 35 लोगो की मौत हो गई है 7 लोगों के और फंसे होने की आशंका है 40 फीट गहरी बावड़ी में चार से पांच फीट पानी है
इंदौर के सपना संगीता रोड स्थित स्नेह नगर में हवन के दौरान यह हादसा हुआ है यहां 25 से ज्यादा लोग बावड़ी की छत पर बैठे थे तभी ज्यादा वजन होने की वजह से बावड़ी की छत टूट गई और लोग नीचे बावड़ी में गिर गए गिरने वालों में बच्चे और महिलाएं भी है यह मंदिर करीब 60 साल पुराना है राम नवमी पर यहां कन्या पूजन का कार्यक्रम चल रहा था मंदिर में काफी भीड़ थी।
घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से फोन कर हालात जाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि इंदौर में हुए हादसे से बेहद आहत हूं सरकार बचाव और राहत कार्य में तेजी से कर रही है
हवन के कारण मंदिर में भीड़ थी मंदिर में हवन चल रहा था। इस दौरान बावड़ी वाले हिस्से पर काफी भीड़ हो गई थी इनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे थे, जो आगे हो रहे हवन को देखने के लिए बावड़ी वाले हिस्से पर बैठे थे मंदिर परिसर में निर्माण और खुदाई का काम भी चल रहा है। मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के चलते भी कुएं की दीवार धंसकने से फर्श गिरने की आशंका थी इसके अलावा कुछ रहवासियों ने चूहों के कारण कुआं खोखला होने की बात भी कही थी
घटनास्थल पर कलेक्टर, पुलिस कमिश्नर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और एमवाय अस्पताल की मेडिकल टीम राहत और बचाव कार्य मे लगी हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर कलेक्टर और कमिश्नर से फोन पर चर्चा की उन्होंने रेस्क्यू तेज करने के निर्देश दिए है
कई घंटों चले रेस्क्यू में अब तक 18 लोगों को बावड़ी से निकाला जा चुका है। मंदिर के अंदर मौजूद लोगों को बाहर कर दिया गया है। अंदर फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ, पुलिस प्रशासन और सेना की टीम रेस्क्यू में लगी हैं। इस बीच दुखद खबर है कि हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है। जिनके शव बावड़ी से बाहर निकाले गए हैं
घटना के बाद शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह भी इंदौर पहुंचे घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य देखा और अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात की है हादसे में मृतको को 5 – 5 लाख और घायलों को 50 हजार की राहत राशि देने की उन्होंने घोषणा की है कलेक्टर इलैया राजा ने बताया कि हादसे में अब तक 35 शव निकाले जा चुके हैं बावड़ी के पानी को खाली भी कराया जा रहा है
इन लोगो की मौत ..
हादसे में 14 लोगो की मौत की पुष्टि हो चुकी है बचाव कार्य के लिए एन डी आर इफा और सेना की टीम भी पहुंच गई है बावड़ी से 18 लोगो को बाहर निकाला गया है वही 14 लोगो की मौत हो गई है मृतको में
1) लक्ष्मी पति रतीलाल पटेल उम्र 70 पता 56 पटेल नगर
2.) इंद्रकुमार पिता थामावदास हरवानी age 53 पता 345 साधु वासवानी नगर
3.) भारती कुकरेजा पति परमानंद कुकरेजा 58 वर्ष
सी 2 साधु वासवानी नगर
4). जयवंती w/o परमानंद खूबचंदानी उम्र 84
13 ए स्नेह नगर
5.) दक्षा पटेल w/o लक्ष्मीकांत पटेल
60 पटेल नगर उम्र 6
6). मधु w/o राजेश भम्मानी उम्र 48 पता 41 सर्वोदय नगर
7). मनीषा मोटवानी वाइफ ऑफ अकाश मोटवानी पता 359 c साधु वासवानी नगर सिंधी कॉलोनी
8). गंगा पटेल पति गगन दास पता 58 पटेल
9). कनक पटेल ३२ वर्ष (महिला)
पटेल नगर (एप्पल में मृत )
10). पुष्पा पटेल (महिला) 49 वर्ष पटेल नगर (ऐपल में मृत )
11) भूमिका ख़ानचन्दानी (महिला एप्पल में मृत ) 31 पटेल नगर सहित 35 लोग शामिल हैं