अमरवाड़ा के हिर्री गांव में हादसा : नहाने कुंए में उतरे दो मासूमों की दर्दनाक मौत
कुँए के बाहर मिले दोनों मासूमो के कपड़े , पुलिस जांच जारी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा थाना के हिर्री गांव में रविवार को बड़ा हादसा हो गया है । यहां कुंए में नहाने उतरे दो मासूमों की डूबने से मौत हो गई है । अमरवाड़ा पुलिस घटना की जांच कर रही है । घटना के बाद से गांव में मातम है।मृतक मात्र 17 और 12 वर्ष उम्र के बताए गए हैं।
जानकारी के अनुसार हिर्री गांव के निवासी दो मासूम 12 साल का ललित धुर्वे और 17 साल का सौरभ यादव गांव के पास ही खेत मे बकरी चरा रहे थे कि तेज गर्मी के कारण उन्हें नहाने की सूझी तो वे खेत जे कुएं में नहाने के लिए उतर गए। दोनो को अंदाजा ना था कि कुआं कितना गहरा है और उसमें कितना पानी है । दोनो तैरना भी नही जानते थे ऐसे में दोनो की कुंए में ही जल समाधि हो गई और किसी को घटना की खबर भी नही हो पाई।
जब करीब चार – पांच घंटे का समय हो गया तब परिजनों को मासूमो का ख्याल आया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। कुंए के बाहर उनके उतरे कपड़े रखे थे और जब कुंए में झांका गया तो दोनो के शव उतरा रहे थे। दोनों की मौत से परिजनों पर कहर टूट पड़ा खबर पर ग्रामीण भी एकत्र हो गए थे। ग्रामीणों ने घटना की सूचना अमरवाड़ा पुलिस को दी।जांच के लिए स्टाफ के साथ थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले स्वयं पहुंचे मौका मुआयना कर उन्होंने गांव के ही गोताखोरों की मदद से दोनो के शव कुंए से बाहर निकलवाए।
थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले ने बताया कि शव पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अमरवाड़ा अस्पताल भेज दिए गए हैं । दोनो मासूम की मौत डूबने के कारण हुई है दोनो के कपड़े कुंए के बाहर मिले है। पुलिस जांच अभी चल रही है।