निसान मोटर्स लांच करेगी सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का नया स्पेशल एडिशन
निसान मैग्नाइट गीज़ा में है अनेक नए आकर्षक फीचर्स
♦Auto Expo-
-NISSAN MAGNITE CAR-
Metro City Media-
निसान इंडिया 26 मई 2023 को अपनी मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का एक नया स्पेशल एडिशन पेश कर रही है। इसे निसान मैग्नाइट गीज़ा एडिशन के नाम से पेश किया जाएगा जो कि जापानी थिएटर और म्यूजिक थीम से प्रेरित है. इसमें रेगुलर मॉडल की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव और नए फीचर्स मिलने जोड़े गए है। म्यूजिक एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इस स्पेशल एडिशन में जेबीएल स्पीकर पैक दे रही है। वर्तमान में हाई-एंड जेबीएल स्पीकर टेक्नो पैक सहित स्पेशल फीचर्स के साथ इसकी कीमत 39,000 रुपये है.
निसान मैग्नाइट रेगुलर एडिशन के मुकाबले मैग्नाइट गीज़ा एडिशन में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ एक नया, बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लेदर कवर्ड स्टीयरिंग व्हील, 360 डिग्री कैमरा, 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट, पार्किंग गाइडलाइंस के साथ रियर व्यू कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री और गो, ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनेमिक कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, सेंट्रल लॉकिंग, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और बहुत से नए फीचर्स दिए गए हैं।
कार निर्माता कंपनी ने इस लिमिटेड एडिशन के साथ नए रंग कलर ऑप्शंस भी पेश किए हैं इसमे सबकॉम्पैक्ट 9 कलर स्कीम, ओनिक्स ब्लैक और स्टॉर्म व्हाइट के साथ टूमलाइन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक के साथ पर्ल व्हाइट, ओनिक्स ब्लैक के साथ फ्लेयर गार्नेट रेड, ब्लेड सिल्वर, स्ट्रोम व्हाइट के साथ विविड ब्लू, सैंडस्टोन ब्राउन, फ्लेयर गार्नेट रेड और ओनिक्स ब्लैक कलर शामिल हैं।
निसान मैग्नाइट गीजा एडिशन में 1.0L नेचरली एस्पिरेटेड और 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन है जो 96 Nm के साथ 72 PS और 100 PS के साथ 152 Nm का आऊटपुट जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड स्टैंडर्ड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ टर्बो-पेट्रोल यूनिट में ऑप्शनल CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इस कार का मुकाबला किआ सोनेट से होता है. जिसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का विकल्प मिलता है. साथ ही ढेर सारे फीचर्स भी मिलते हैं।