छिन्दवाड़ा – परासिया रेलवे ट्रैक पर परतला के पास हादसा ; चलती ट्रेन से गिरे युवक की कटकर मौत
चलती ट्रेन में युवक को पटरी पर खींच ले आई मौत
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा – परासिया रेलवे ट्रेक पर सोमवार की शाम छिन्दवाड़ा – आमला शटल ट्रेन से कटकर परासिया न्यूटन के निवासी एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है यह युवक ट्रेन के जनरल यात्री डिब्बे में गेट के पास खड़ा होकर एक हाथ से गेट का हैंडल पकड़कर दूसरे हाथ से बोटल से पानी पी रहा था कि अचानक अनियंत्रित होकर गिरा और ट्रेन की चपेट में आ गया हादसे में युवक का सिर और हाथ धड़ से अलग हो गए और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई है पल भर में ही यह युवक मौत की आगोश में समा गया
जानकारी के अनुसार न्यूटन निवासी मात्र 18 वर्ष उम्र का अमन नावेद पिता वीरेंद्र नावेद अपने दो दोस्तों के साथ कुछ खरीदने के लिए छिन्दवाड़ा आ रहा था कि परतला के पास हादसे का शिकार हो गया अमन के ट्रेन से गिरते ही उसके दोनों दोस्त बदहवास हो गए जंजीर खींचकर वे ट्रेन से उतरे और पटरी पर मौके तक पहुंचे तो उनके होश उड़ गए ट्रेन के नीचे आ जाने से अमन का सिर और हाथ धड़ से अलग हो चुके थे और उसकी मौत हो चुकी थी
सूचना पर देहात थाना और रेलवे पुलिस के अफसर मौके पर पहुंचे और मुआयना कर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है मौके पर नावेद का परिवार भी पहुंच गया था हादसे से अमन के परिवार पर कहर टूट पड़ा है पुलिस अफसरों का कहना था कि अमन नावेद चलती ट्रेन से गिरकर ट्रेन की चपेट में आया जिसमे उसकी जान चली गई है
युवक की जरा सी लापरवाही ने उसकी जिंदगी निगल ली वह मात्र 20 मिनिट पहले ही परासिया से ट्रेन में छिन्दवाड़ा आने के लिए चढ़ा था ट्रेन ट्रेक पर परतला तक पहुंची ही थी कि युवक के साथ हादसा हो गया उसके साथ उसके दो दोस्त भी थे जिन्होंने पुलिस और युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी