छिन्दवाड़ा कलेक्ट्रेट में रजिस्ट्री कार्यालय के बाबू को लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रेप
सर्विस प्रोवाइडर से लायसेंस रिन्यू करने मांगे थे 25 हजार
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के कलेक्ट्रेट में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने एक बाबू को दस हजार रुपया की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रेप किया है बाबू ने एक सर्विस प्रोवाइडर का लाइसेंस रिन्यू करने के लिए रिश्वत मांगी थी
जानकारी के अनुसार जिला पंजीयक कार्यालय में पदस्थ बाबू देवी प्रसाद ग्यासवशी ने सर्विस प्रोवाइडर इंदर कुमार साहू ने लायसेंस रिन्यू करने के लिए 25 हजार रुपए मांगे थे जिस पर 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ लेकिन बाबू को मालूम नही था कि मामला लोकयक्त तक पहुंच चुका है सोमवार को कार्यालय में लोकायुक्त की टीम ने अपना जाल बिछाया और दस हजार रुपया नगद देकर इंदर साहू को बाबू के पास भेज दिया बाबू ने दफ्तर में जैसे ही दस हजार रुपए लिए लोकायुक्त की टीम ने बाबू को रंगे हाथों ट्रेप कर लिया
बाबू देवी प्रसाद से रुपया जब्त कर लोकायुक्त ने भ्र्ष्टाचार निरोधी अधिनियम में आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है रजिस्ट्री का कार्य अब सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से भी हो रहा है जिले भर में 80 से ज्यादा प्रोवाइडर कार्यरत है इन प्रोवाइडरों को लाइसेंस और ऑनलाइन आई डी उपलब्ध कराने का कार्य विभाग का होता है डीलिंग क्लर्क यहां प्रोवाइडरों से धन उगाही का काम कर रहा था जो आज शिकायत के बाद लोकायुक्त द्वारा पकड़ा गया है
लोकायुक्त जबलपुर के ट्रेप दल में स्वप्निल दास डीएसपी लोकायुक्त निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान सहित अन्य सदस्य शामिल थे यह दल पहले भी छिन्दवाड़ा के कलेक्ट्रेट में ही ई गवर्नेस के एक प्रबंधक ,आदिवासी विकास बिभाग के एक महिला क्लर्क सहित जिले भर में करीब दर्जन भर रिश्वत खोरो को पकड़ चुका है
250 se ज्यादा सर्विस प्रोवाइडर है