कार्रवाई : 14 बस का काटा चालान, तीन कार पहुंचाई यातायात थाना
छिन्दवाड़ा की सड़कों पर आ टी ओ एक्शन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा की सड़कों पर मोटर व्हीकल एक्ट का पालन ना करने वाले वाहन चालकों को भारी जुमार्ना भरना पड़ रहा है। आर टी ओ ने पिछले तीन दिन में 17 वाहनों का चालान कर 42 हजार रुपया बतौर जुर्माना वसूला है। इनमे 14 बस और तीन कार शामिल हैं । आर टी ओ ने यह कार्रवाई छिन्दवाड़ा सिटी सहित उमरेठ – मोरडोंगरी – जुन्नारदेव और अमरवाड़ा से नरसिंहपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान की है।
चेकिंग के दौरान उमरेठ – मोरडोंगरी – जुन्नारदेव मार्ग पर दौड़ रही बसों को जब खड़ा करवाया गया तो किसी के पास परमिट नही था तो किसी बस में ओवरलोड सवारियां भरी थी । बसों में ना किराया सूची थी ना ही यात्री सुरक्षा के इंतजाम फिर क्या था आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने बस के चालक – परिचालक को ना केवल फटकार लगाई बल्कि उन्हें मोटर व्हीकल एक्ट की घुट्टी पिलाकर वाहनों का चालान काटा है । इस मार्ग पर 6 बसों पर कार्रवाई की गई है।
आर टी ओ रोज ही जिले के मार्गो पर तीन से चार घंटे अपने सहायक स्टाफ के साथ विजिट कर रहे हैं। इस दौरान छिन्दवाड़ा सिटी में भी तीन बस पर कार्रवाई कर 12 हजार रुपयो का चालान काटा गया और तीन कार यातायात थाना में खड़ी करवाई गई है।
आर टी ओ ने अमरवाड़ा – नरसिंहपुर मार्ग पर भी चेकिंग की जिसमे ओवर लोड सवारियों से लदी मिली चार बसों पर 20 हजार रुपया जुर्माना ठोंककर बस चालक – परिचालक को समझाइश दी गई है।
आर टी ओ मनोज तिहनगुरिया ने कहा कि मोटर व्हीकल एक्ट का उलंघन पाए जाने पर कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ने पर सवारियों से भरी बस से सवारी खाली कराकर बस जब्त की जाएगी। बस मालिक ये ना समझे कि बस में सवारी है तो छोड़ दिया जाएगा ऐसा नही होगा बल्कि सवारियों के लिए तत्काल दूसरी बस का इंतजाम कर बस खाली करा ली जाएगी।