लोक परिसम्पत्ति विभाग नीलाम करेगा अमरवाड़ा बस स्टैंड की कीमती जमीन
4 करोड़ 57 लाख रखी है अपसेट प्राइज

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
मध्यप्रदेश शासन का लोक संपत्ति विभाग अब छिन्दवाड़ा जिले में अमरवाड़ा बस स्टैंड की करीब दस हजार वर्ग मीटर जमीन बेचेगा। जमीन की अपसेट प्राइस 4 करोड़ 57 लाख रुपया रखी गई है। यह जमीन राज्य परिवहन निगम के बंद हो जाने के बाद करीब बीस साल से अनुपयोगी पड़ी है।। इस जमीन पर राज्य परिवहन निगम का बस स्टैंड और सब डिपो था। जमीन के खाली पड़े रहने से यहां अवैध कब्जे बढ़ रहे थे जिसे लोक परिसम्पत्ति विभाग ने अपने कब्जे में लेकर इसे बेचने का फैसला लिया है। अमरवाड़ा बस स्टैंड क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है। ऐसे में विभाग को जमीन की अच्छी कीमत मिलने की उम्मीद है।
जमीन को बिक्री को लेकर लोक परिसम्पत्ति विभाग ने टेंडर जारी कर दिए हैं। जारी टेंडर के अनुसार अमरवाड़ा बस डिपो के पार्सल क्रमांक 1, 2 और 3 भूमि की बिक्री ” जहां है जिस स्थिति में है” के आधार पर ई-निविदा कम नीलामी के माध्यम से किए जाएंगे अर्थात जिस बोलिदार की बोली सबसे ज्यादा होगी वह जमीन का मालिक बन सकता है।
राज्य परिसम्पत्ति प्रबंधन कम्पनी लि. भोपाल ने अमरवाड़ा बस डिपो के पार्सल क्रमांक 1, 2 और 3 भूमि परिसम्पत्ति जिनका क्षेत्रफल क्रमश: 5424.13 वर्ग मीटर, 2010.01 वर्ग मीटर एवं 2437.41 वर्ग मीटर है, के बिक्री की ई – निविदा जारी कर दी है। 9 जून को यह निविदा जारी की गई है। निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 05/07/2023 निर्धारित है। शासन ने इन परिसम्पत्तियों का रिजर्व मूल्य क्रमशः रु. 1.87 करोड़, 1.24 करोड़ एवं रु. 1.46 करोड़ निर्धारित किया है।
परिसम्पत्ति के निर्वर्तन के संबंध में प्री-बिड बैठक आज गुरुवार को हो चुकी है।अब 06/07/2023 को निविदाकार बोली लगा सकेगे। निविदा के लिए आवेदन एम.पी. ई-टेण्डरwww.mptenders.gov.in पर जाकर Madhya Pradesh State Asset Management Company Ltd. में जमा किया जा सकता है। लोक परिसम्पत्ति अधिकारी शिवाश असाटी ने बताया कि अमरवाड़ा बस डिपो की जमीन की नीलामी के लिए ओर्क्रिया शुरू कर दी गई है।
11 करोड़ में बेचा था सोयाबीन प्लांट..
लोक परिसम्पत्ति विभाग छिन्दवाड़ा के ही चौरई के पलटवाड़ा स्थित तिलहन संघ के बंद पड़े सोयाबीन प्लांट को बेच चुका है। यह प्लांट 11 करोड़ में बिका है। जबकि इसका अपसेट प्राइस 8 करोड़ था। इसके अलावा शासन ने छिन्दवाड़ा में दर्जनों जमीन विभाग को हैण्डओवर की है जिसे विभाग नीलाम कर रकम शासन के खजाने में जमा कराएगा। इनमे जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में सिविल सर्जन बंगला , परासिया नाका स्थित सिंचाई विभाग की जमीन ,पुराने आर टी ओ कार्यालय की जमीन सहित अन्य ऐसी जमीन है जो पहले शासन के उपयोग में थी।