अपराध: 24 घण्टे में छिन्दवाड़ा में दो हत्या..?
जुन्नारदेव के बाद चांद के गांव में बड़ी वारदात
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
मात्र 24 घण्टे की अवधि में छिन्दवाड़ा के दो गांव में हत्या की दो बड़ी वारदात हो गई है। पहली वारदात जुन्नारदेव थाना के ग्राम टाटरवाडा और दूसरी चांद थाना के ग्राम बीजेपानी में हुई है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया गया है।पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के दोनो शिकार किसान है।
छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट…
थाना जुन्नारदेव के ग्राम टाटरवाडा में छोटे भाई ने बड़े भाई को पैतृक जमीन खेती – बाड़ी के विवाद के चलते मौत की नींद सुला दिया। घटना शुक्रवार दोपहर की है। यहां रहने वाला लखलु आम्रवंशी 50 वर्ष दूध बेचकर वापस अपने गांव लौट रहा था कि रास्ते मे लखलु के ही छोटे भाई समर लाल आम्रवंशी ने अपने एक साथी राहुल इवनाती के साथ मिलकर लखलु की हत्या कर दी और फरार हो गया।
ग्रामीणों ने रास्ते मे लखलु को खून से लथपथ हालत में देखा तो तत्काल ही उपचार के लिए जुन्नारदेव के अस्पताल लाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी डॉक्टर ने लखलु को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
घटना की खबर पर जुन्नारदेव थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा ने मौका मुआयना किया और हत्या का मामला दर्ज कर मृतक के परिजनों से बात की और फिर घटना के चार घण्टे बाद ही आरोपियों को ढूंढ निकाला। पुलिस टीम ने पता साजी कर सकरलाल और राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।
बीजेपानी में कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या..?
इधर शनिवार की सुबह थाना चांद के ग्राम बीजेपानी में एक किसान बुधमान चौरे की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई है। वारदात में बुधमान चौरे की पत्नी दो पुत्र और बहु पर भी हमला हुआ है। घायलों का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
बताया गया कि गांव का सरकारी तालाब गर्मी में सूख गया है। इसके चलते ग्रामीण तालाब के सिल्ट की मिट्टी अपने खेतों के लिए ले जा रहे थे कि इस दौरान विवाद पर लाठी , डंडों और कुल्हाड़ी से गांव के ही रामगोपाल ,कृष्णगोपाल , रामप्रसाद और मीना विश्वकर्मा सहित अन्य लोगो ने चौरे परिवार पर हमला कर दिया।
घटना में कुल्हाड़ी की घातक चोट लगने से बुधमान चौरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही घायल हरिओम चीरे और परिवार के अन्य सदस्यों को जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा लाया गया है। पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना कर रही है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है।
घायल हरिओम चौरे का कहना था कि 10 15 लोगो ने मिलकर मेरे परिवार पर सामूहिक हमला किया है। इस दौरान 100 डायल, तहसीलदार ,पटवारी को फोन किया गया था लेकिन मौके पर कोई पहुंचा नही। पुलिस ने बताया कि हमला करने वालो को राउंडअप किया गया है विवेचना चल रही है।