कार्रवाई: कुंडीपूरा की राजाखोह चेकपोस्ट में एस एस टी को कार में मिला 20 लाख कैश से भरा बैग
एस एस टी ने रकम जब्त कर आयकर अधिकारी के हवाले किया मामला
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
पुलिस “एस एस टी” ने छिन्दवाड़ा- नरसिंहपुर मार्ग पर कुंडीपूरा थाना की चेकपोस्ट “राजाखोह” में वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से “बीस लाख” की बड़ी रकम जब्त की है। कार चालक “सागर” जिले का निवासी हैं लेकिन नगद को लेकर कोई प्रमाण नही दे पाया। टीम ने रकम जब्त कर ली है वही आयकर अधिकारी को भी मामला जांच के लिए हैंड ओवर किया है।
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने जिले के हर विधानसभा क्षेत्र की सीमा में चेकपोस्ट बनाए हैं। चेकपोस्ट पर हर आने- जाने वाले वाहनों की तलाशी ली जा रही हैं। शनिवार को थाना कुंडीपुरा के राजाखोह एस एस टी चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक कार क्रमांक MP-07-CG-2653 के चालक डॉ संजीव मुखारिया पिता स्वर्गीय महेंद्र कुमार मुखारिया उम्र 59 साल निवासी सदर बाजार सागर की कार चेक की गई। कार में एक बैग रखा था। इस बैग को चेक किया गया तो इसमें 500 के नोट की गड्डिया भरी थी। बैग में कुल 20 लाख नगद रकम मिली है।
रकम जब्त कर एस टी अधिकारी पी .एन.राव ने आयकर अधिकारी एच एल दांडेकर को भी तत्काल सूचना दी और आयकर अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे ।कार्यवाही के दौरान एस एस टी अधिकारी पी.एन.राव, थाना प्रभारी कुंडीपुरा महेन्द्र शाक्य, उपनिरीक्षक , मुकेश दुबे, पंकज राय, अविनाश पारधी, प्रधान आरक्षक संतोष बघेल, रूप सिंह भलावी, ग्राम पंचायत सचिव-बिजेंद्र हारगोड़े, रोजगार सहायक-अरविंद चंद्रपुरी, कोटवार-रामेश्वर डेहरिया, दीनदयाल वासनिक, और अजय माहोरे उपस्थित थे।
इसके पूर्व भी कुंडीपूरा की टीम ने उमरिया इसरा चैक पोस्ट पर चैकिंग के दौरान एक कार MP -22- CA 5607 के चालक शरद कुमार बघेल पिता विकास बघेल उम्र 44 साल निवासी कान्हीवाड़ा जिला सिवनी की कार में रखे बैग को चैक किया जिसमें रखे नगदी 3 लाख 95 हजार 500 रूपये जब्त किए थे। वही एस एस टी ने एम.पी- महाराष्ट्र सीमा, सतनूर जिला पांढुर्ना में शुक्रवार को चेकिंग में वाहन क्रमांक: MH-49-SA-6630 के चालक अशोक पिता सोनू नारणवारे निवासी नागपुर से 1लाख 73 हजार की रकाम जब्त की है। चेकिंग के दौरान बिना प्रमाण मिलने वाली रकम और अन्य सामग्री के लिए कलेक्ट्रेट में अलग सेल गठित किया गया है। जहां इन मामलों की सुनवाई होगी।