Metro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश
नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने नए अफसरो के साथ बनाई छिन्दवाड़ा की नई प्रशासनिक व्यवस्था
अपर, ज्वाइंट और डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य किया कार्य विभाजन
-
छिन्दवाड़ा जिला प्रशासन में पांच महिला अफसर
-
दो प्रशिक्षु आई ए एस और तीन ज्वाइंट कलेक्टर
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नवागत कलेक्टर मनोज पुष्प ने तबादले के बाद छिन्दवाड़ा आए अफसरो के मध्य कार्य विभाजन कर जिला प्रशासन की नई टीम बना ली है। इस टीम में दो प्रशिक्षु आई ए एस सहित दो अपर कलेक्टर, 6 संयुक्त कलेक्टर, चार डिप्टी कलेक्टर शामिल हैं। इनमे पांच महिला अफसर है।
कलेक्टर मनोज पुष्प ने अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य कार्य विभाजन कर जिले की प्रशासनिक व्यवस्थाओं का दायित्व जिला प्रशासन की विविध शाखाओं के साथ दे दिया है। बुधवार को नए सिरे के साथ उन्होंने अफसरो के नए दायित्व के आदेश जारी कर दिए हैं।
ये है नए कलेक्टर की नई टीम…
- पार्थ जायसवाल अपर कलेक्टर विकास – सी ई ओ जिला पंचायत
- के सी बोपचे – ए डी एम
- वैशाली जैन प्रशिक्षु आई ए एस छिन्दवाड़ा
- तनु श्री मीणा प्रशिक्षु आई ए एस छिन्दवाड़ा
- ज्योति ठाकुर ज्वाइंट कलेक्टर छिन्दवाड़ा
- सिद्धार्थ पटेल ज्वाइंट कलेक्टर छिन्दवाड़ा
- अंकिता त्रिपाठी ज्वाइंट कलेक्टर – एस डी एम सौसर
- आर आर पांडेय ज्वाइंट कलेक्टर – एस डी एम पांढुर्ना
- नेहा सोनी ज्वाइंट कलेक्टर – एस डी एम जुन्नारदेव
- हेमकरण धुर्वे ज्वाइंट कलेक्टर- एस डी एम अमरवाड़ा
- रमेश मेहरा डिप्टी कलेक्टर छिन्दवाड़ा
- सुधीर जैन डिप्टी कलेक्टर – एस डी एम छिन्दवाड़ा
- पुष्वेन्द्र निगम डिप्टी कलेक्टर- एस डी एम परासिया
- प्रभात मिश्रा डिप्टी कलेक्टर – एस डी एम चौरई
छिन्दवाड़ा जिला प्रशासन के नए कार्य विभाजन आदेश के अनुसार
- कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी मनोज पुष्प के पास दांडिक के अंतर्गत जिला दंडाधिकारी और राजस्व के अंतर्गत कलेक्टर के साथ ही दांडिक और अन्य कार्यो का प्रभार रहेगा।
- अपर कलेक्टर विकास पार्थ जैसवाल को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत और विभिन्न शाखाओं के साथ ही अन्य कार्यो का प्रभार सौंपा गया है।
- अतिरिक्त कलेक्टर खेमचंद्र बोपचे के पास दांडिक के अंतर्गत अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी, राजस्व के अंतर्गत अपर कलेक्टर व नजूल अधिकारी शहर छिंदवाड़ा और विभिन्न शाखाओं के साथ ही कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार का प्रभार रहेगा। इ
- प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर वैशाली जैन को प्रभारी अधिकारी लोक सेवा प्रबंधन विभाग व अन्य शाखाओं का प्रभार सौंपा गया है ।
- संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर को कार्यपालिक दंडाधिकारी, अन्य शाखाओं व कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार तथा संयुक्त कलेक्टर श्री सिध्दार्थ पटेल को दांडिक में कार्यपालिक दण्डाधिकारी और अन्य शाखाओं के साथ ही कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार का प्रभार
- प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार मेहरा को दांडिक में कार्यपालिक दण्डाधिकारी और अन्य शाखाओं के साथ ही कलेक्टर द्वारा प्रत्यायोजित अधिकार का प्रभार सौंपा गया है ।
- डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार जैन को अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड छिन्दवाड़ा व नगर दंडाधिकारी छिन्दवाड़ा, राजस्व में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) छिन्दवाड़ा के कार्य व अन्य कार्य और जिला कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का कार्य सौंपा गया है।
- संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड सौंसर, राजस्व में उपखंड सौंसर के कार्य व अन्य कार्य,
- प्रभारी डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र निगम को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड परासिया, राजस्व में उपखंड परासिया के कार्य व अन्य कार्य,
- प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रभात मिश्रा को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड चौरई, राजस्व में उपखंड चौरई के कार्य व अन्य कार्य,
- संयुक्त कलेक्टर आर.आर.पांडे को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड पांढुर्णा, राजस्व में उपखंड पांढुर्णा के कार्य व अन्य कार्य,
- संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड जुन्नारदेव, राजस्व में उपखंड जुन्नारदेव के कार्य व अन्य कार्य
- संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे को दांडिक में अनुविभागीय दंडाधिकारी उपखंड अमरवाड़ा, राजस्व में उपखंड अमरवाड़ा के कार्य व अन्य कार्य
- इसी प्रकार अपर कलेक्टर के सी बोपचे व अपर कलेक्टर पार्थ जैसवाल, संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर व संयुक्त कलेक्टर सिध्दार्थ पटेल, प्रशिक्षु सहायक कलेक्टर वैशाली जैन व संयुक्त कलेक्टर ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर सुधीर कुमार जैन व प्रभारी डिप्टी कलेक्टर रमेश कुमार मेहरा, प्रभारी डिप्टी कलेक्टर प्रभात मिश्रा व संयुक्त कलेक्टर हेमकरण धुर्वे, संयुक्त कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी व संयुक्त कलेक्टर आर.आर.पाण्डे और प्रभारी डिप्टी कलेक्टर पुष्पेन्द्र निगम व संयुक्त कलेक्टर नेहा सोनी को एक-दूसरे का लिंक आफीसर बनाया गया है।