छिन्दवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार, 5 अगस्त से तीन दिन सिमरिया धाम में हनुमंत कथा
बनाया ढाई लाख वर्ग फिट में वाटर प्रूफ पंडाल, 30 एकड़ में वाहन पार्किंग
मध्यप्रदेश के लाखों श्रद्धालुओं का छिन्दवाड़ा में होगा जमावड़ा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
महाबली भगवान हनुमान के सिद्ध महायोगी बागेश्वर धाम सरकार छिन्दवाड़ा के सिध्देश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया धाम में 5 से 7 अगस्त तक तीन दिन तक रोज अपरान्ह 4 बजे से शाम 7 बजे तज हनुमंत कथा करेंगे और 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कथा स्थल पर ही दिव्य दरबार मे भक्तों की अर्जी भी सुनेंगे।
उनके पावन चरण पहली बार छिन्दवाड़ा की धरा पर 5 अगस्त को पड़ेंगे। उनके आगमन से छिन्दवाड़ा हर्षित है दर्शन को आतुर है।सत्य सनातन धर्म की पताका देश से लेकर विदेश तक लहराकर सनातन की पुनः स्थापना करने वाले महायोगी बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छिन्दवाड़ा आगमन को लेकर कथा स्थल पर ना केवल छिन्दवाड़ा बल्कि आस- पास के जिलों के लाखों सनातन प्रेमी छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे।
सिध्देश्वर हनुमान मंदिर सिमरिया की श्री मारुतिनंदन सेवा समिति ने उनके सानिध्य में सनातन सत्संग का यह आयोजन किया है। बागेश्वर धाम सिद्ध सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पूर्व सी एम कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के आमंत्रण पर छिन्दवाड़ा आ रहे हैं।
हनुमान भक्ति, सनातन संस्कृति और हिन्दू राष्ट्र के लिए पूरे देश को जगा देने वाले बागेश्वर धाम सरकार के मुखारबिंद से हनुमंत कथा के आयोजन को लेकर समीति ने व्यापक प्रबंध किए हैं। समीति ने हनुमान धाम के समीप ही श्रद्धालुओ के लिए करीब ढाई लाख वर्ग फ़ीट में वाटर प्रूफ पंडाल बनाया है। वाहन पार्किंग के लिए कथा पंडाल के अतिरिक्त कुछ दूरी पर 15 – 15 एकड़ में दो पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
कथा के दौरान छिन्दवाड़ा – नागपुर नेशनल हाइवे मार्ग की यातायात व्यवस्था भी रिंग रोड से परिवर्तित कर दी गई है। यातायात पुलिस कथा आयोजन तक यह व्यवस्था संभालेगी ताकि यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कथा स्थल पहुंचने में कोई समस्या ना हो।
बागेश्वर धाम सरकार के छिन्दवाड़ा आगमन पर छिन्दवाड़ा में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओ का जमावड़ा होगा। इसको लेकर शांति और कानून व्यवस्था कायम करने कलेक्टर मनोज पुष्प ने जिले में धारा 144 लागू कर प्रतिबन्धात्मक आदेश भी जारी कर दिए हैं।
समीति ने अपने सैकड़ो सेवादारों को पंडाल की व्यवस्था की जवाबदारियां दी है। अलग – अलग विभाग बनाकर ये जवाबदारियां दी गई हैं। सेवादार भी कथा के दौरान श्रद्धालुओ की सेवा में मौजूद रहेंगे।
शुक्रवार 4 अगस्त को विधि – विधान से पंडाल पूजन और जल कलश याटा के साथ हनुमंत कथा महायज्ञ का श्री गणेश कर दिया गया है। शनिवार 5 अगस्त को सुबह बागेश्वर धाम सरकार छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे और पंडाल में 4 बजे से कथा का श्री गणेश करंगे। कथा के यजमान सांसद नकुलनाथ हैं जो तीनों दिन पूरे परिवार सहित कथा पंडाल में उपस्थित रहेंगे।
छिन्दवाड़ा से 18 किलोमीटर दूर है सिमरिया धाम..
सिमरिया हनुमान धाम छिन्दवाड़ा से छिन्दवाड़ा- नागपुर नेशनल हाइवे पर 18 किलोमवेटर की दूरी पर स्थित है। धाम में हनुमान जी की 101 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित है। यह धाम पूर्व सी एम कमलनाथ ने बनवाया है। इस धाम को बने करीब एक दशक हो चुके हैं। जिसकी ख्याति पूरे मध्यप्रदेश में है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु इस धाम में दर्शन को आते हैं।
Watch Vidio-