बच्चो को स्कूल भेजकर सूने घर में महिला ने लगा ली फांसी, छिन्दवाड़ा के विशु नगर की घटना
महिला के पति ने भी दो साल पहले फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश –
माँ ने सुबह बच्चो को तैयार कर स्कूल छोड़ा और घर लौटकर फांसी लगा ली बच्चे जब दोपहर 12 बजे घर लौटे तो देखा माँ का शव फंदे पर झूल रहा है घटना छिन्दवाड़ा शहर के परासिया मार्ग स्थित संजू ढाबा के सामने स्थित विशु नगर कालोनी की है देहात थाना पुलिस घटना की जांच कर रही है
घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार छिन्दवाड़ा शहर के परासिया मार्ग स्थित संजू ढाबा के सामने स्थित विशु नगर कालोनी क्षेत्र में एक मकान में किराए से रहने वाली 35 वर्ष की हर्षा माकोड़े का शव फाँसी के फंदे पर झूलता पाया गया है घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है बताया गया कि हर्षा यहां अपने दो बच्चों के साथ रहती थी और परासिया मार्ग पर ही स्थित एक पेट्रोल पंप में अकाउंट का कार्य करती थी दो साल पहले उसके पति सुरेंद्र माकोड़े ने दो साल पहले इसी तरह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी पति की मौत के बाद अब पत्नी के भी फांसी पर झूल जाने का यह अनोखा मामला है पति की मौत के बाद वह अकेले ही बच्चों का पालन पोषण कर रही थी कि शनिवार की सुबह उसने अपने घर मे ही फांसी लगाकर जीवन का अंत कर लिया हर्षा की एक बेटी और एक बेटा है सुबह दोनो बच्चो को उसने तैयार कर स्कूल छोड़ा था और वापस घर लौटकर घर मे अकेले होने के दौरान यह कदम उठा लिया दोपहर करीब 12 बजे उसकी बेटी अंशिका स्कूल से घर लौटी तो देखा कि उसकी माँ फांसी के फंदे पर लटक चुकी है
क्षेत्रवासियों ने तत्काल ही पुलिस को घटना की खबर दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव फंदे से उतारा और पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज है जांच चल रही है कमरे की तलाशी में पुलिस को हर्षा के हाथ का लिखा सुसाइट नोट भी मिला है जिसमे जीवन से तंग होकर उसने आत्महत्या की बात लिखी है
हर्षा छिन्दवाड़ा के ही पावर हाउस क्षेत्र की रहने वाली थी उसका विवाह सौसर में सुरेन्द माकोड़े से हुआ था दो साल पहले सुरेंद्र माकोड़े ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसके बाद से हर्षा छिन्दवाड़ा में आकर विशु नगर कालोनी क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही थी पेट्रोल पंप में सर्विस कर वह दो बच्चों पुत्री अंशिका और पुत्र अंश को पालन पोषण कर रही थी