Metro City Mediaछिन्दवाड़ामध्यप्रदेश

छिन्दवाड़ा में बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मध्यप्रदेश में कमलनाथ ने केवल लूट – खसोट और भ्र्ष्टाचार किया था

लोकसभा सहित सातों विधानसभा सीट विजय का दिलाया संकल्प

Metro City Media

  •  छिन्दवाड़ा में गिनाई  कमलनाथ की घोषणाएं  और भूमिपूजन

  •  कहां है शक्कर फैक्ट्री ,माचिस उद्योग ,कोयला खदान और पेंच थर्मल पावर

  •  कन्हान सिचाई काम्प्लेक्स के नाम पर करोड़ो का  भ्र्ष्टाचार  .?

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने शनिवार को छिन्दवाड़ा पहुंचकर पुलिस मैदान में आयोजित बड़ी जनसभा में भावी लोक सभा और विधानसभा चुनाव  को लेकर भाजपा के  छिन्दवाड़ा महाविजय उदघोष अभियान  का शुभारंभ किया उन्होंने सभा मे  देश मे भाजपा सरकार की उपलब्धियों को रखते हुए कहा कि हमे एक बार फिर नरेंद्र मोदी को प्रधान मंत्री और मध्यप्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना है   कमलनाथ के गढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर भी कई सवाल दागे और छिन्दवाड़ा में किए गए उनके वादों की याद दिलाते हुए कहा कि   आपको प्रदेश में मौका मिला  था आपने मध्यप्रदेश को भ्र्ष्टाचार का प्रदेश बनाकर रख दिया था कन्हान सिचाई काम्प्लेक्स के नाम पर करोड़ो का एडवांस पेमेंट कर बड़ा भ्र्ष्टाचार किया  था मध्यप्रदेश में संबल योजना बंद कर दी थी गरीबो की पेंशन बढ़ाई नही ,बेरोजगारों को भत्ता दिया नही प्रदेश में जो चल रहा था उसे भी बंद करने का काम किया था छिन्दवाड़ा की जनता से उन्होने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस केवल झूठे वादे करते हैं उसे पूरा नही करते हैं  छिन्दवाड़ा में कहां है सतपुड़ा शक्कर का कारखाना ,माचिस बनाने की फैक्ट्री ,पेंच थर्मल पावर  और फ्लाई ओवर आपने माचागोरा बांध का भी वादा किया था जो शिवराज सिंह चौहान ने बनवाया है परासिया में मन्धान बांध भी शिवराज सिंह ने बनवाया है आपने हरराडोल और भाखरा खदान का भूमिपूजन भी किया था

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नें  छिन्दवाड़ा की धरती पर हुए स्वतंत्रता आंदोलन जंगल सत्याग्रह ,झंडा आंदोलन ,धनोरा का पराक्रम , रोलेट एक्ट के विरोध ,भारत छोड़ो आंदोलन का जिक्र करते हुए छिन्दवाड़ा के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया जल जंगल जमीन के लिए अंग्रेजो के खिलाफ लड़ने वाले बादलभोई को भी याद करते हुए  आचलकुण्ड दरबार को भी नमन किया  केंद्रीय मंत्री बोले कि छिन्दवाड़ा का अंचल जन जाति और पिछड़ा वर्ग के भाई बहनों से भरा पड़ा है केवल बी जे पी ही है जिसने इस वर्ग के सम्मान की चिंता की है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिरसमुंडा को जनजाति समाज का गौरव बनाकर पूरे देश मे जनजाति गौरव दिवस की शुरुआत की है जनजाति और पिछड़ा वर्ग आयोग को सवैधानिक दर्जा दिया है  आदिवासी वर्ग की द्रोपदी मुर्मू को महामहिम बनाकर देश के  आदिवासियों को सम्मान दिया है बी जे पी की सरकार दलित गरीब ,पिछडो आदिवासियों के कल्याण की सरकार है  कांग्रेस केवल बात करती है काम नही करती है कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओ का नारा दिया था

उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धि में धारा 370 ,तीन तलाक ,आतंकवाद ,नक्सलवाद ,वाम पंथ उग्रवाद पर लगाम सर्जिकल स्ट्राइक  कोरोनो वैक्सीन उज्ज्वला योजना ,शौचालय ,पी एम आवास अन्न सहित अनेक योजना गिनवाई और कहा कि मोदी जी ने 80 करोड़ गरीबों की जिंदगी बदलने का काम किया है पीएम मोदी ने देश की 130 करोड़ जनता को कोरोना के टीके लगवाकर कोरोना से उनके जीवन को सुरक्षित करने का काम किया है 13 करोड़ घरों में उज्ज्वला सिलेंडर 60 करोड़ लोगों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज हर गरीब को 5 किलो मुफ्त राशन देने का काम किया है   देेेश मे सुरक्षा और समृद्धि का काम केवल भाजपा ने किया है  केंद्रीय मंत्री यह भी बोले कि छिन्दवाड़ा में तीन हजार करोड़ का माचागोरा बांध ,800 करोड़ का मेडिकल ,100 करोड़ की पी एम सड़क ,छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे मार्ग  ,एन एच के लिए 412 करोड़ का बजट दिया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन जाति  वर्ग के हित के लिए मध्यप्रदेश में  पेसा एक्ट लागू किया है सभा मे उन्होंने  आम जनों को याद दिलाया कि छिन्दवाड़ा की जनता ने एक बार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुंदर लाल पटवा को सांसद बहना था छिन्दवाड़ा किसी का गढ़ नही है  आने वाले में छिन्दवाड़ा की लोकसभा सहित सातों विधानसभा सीट पर विजय का संकल्प दिलाया

कमलनाथ तो ये भी बोल दे कि छिन्दवाड़ा में  पातालकोट भी मैंने  बनवाया- शिवराज सिंह

सभा मे प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर जमकर बरसे छिन्दवाड़ा में किसी भी कार्य पर अपनी उपलब्धि का लेबल चिपकाने की आदत पर वे बोले कि कमलनाथ तो ये भी बोल दे कि छिन्दवाड़ा में पातालकोट भी उन्होंने ही बनवाया था  उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह के आगमन  मात्र  की खबर से कांग्रेस घबरा गई है और हमसे सवाल पूछ रही है कि छिन्दवाड़ा में विकास क्यो रोका तो क्या तुम्हारे भ्र्ष्टाचार करने के लिए छोड़ देते मेडिकल कालेज बनवाना है तो 800 करोड़ में ही तुमसे अच्छा बनवा देंगे और जो लगाना है लगा देंगे उन्होंने कहा कि कमलनाथ ने बिना नक्शा डिजाइन और काम  के कन्हान सिचाई काम्प्लेक्स में 2150 करोड़ का एडवांस भुगतान करने का पाप किया है तो सुन लो कमलनाथ ये भाजपा की सरकार है मध्यप्रदेश में सवा साल कमलनाथ ने केवल भ्र्ष्टाचार किया है छिन्दवाड़ा में सड़के ,बांध ,बिजली , घर – घर पानी हर योजना में हितग्राही को  लाभ देने का काम भाजपा कर रही है छिन्दवाड़ा में कमलनाथ का ठेका थोड़ी है छिन्दवाड़ा क्या उनकी जागीर है डींगें हांकते फिरते हैं हमारी सरकार के काम को भी अपना बता देते हैं कमलनाथ कपट नाथ है झूठ नाथ है उनका वचनपत्र झूठ का पुलिंदा है हमने बहनों को एक हजार देने की योजना बनाई तो वे कहने लगे हम 1500 देंगे अरे हम तो प्रदेश में पहले से भारिया ,बैगा सहरिया आदिवासी महिलाओं को एक हजार रुपया महीना दे रहे थे कमलनाथ ने इसे भी बंद कर दिया था कन्यादान योजना  में 51 हजार देने का वादा किया था एक भी कन्या को दिया नही बेरोजगारी भत्ता देने कहा था दिया नही तीर्थ दर्शन योजना बंद कर दी ,महिलाओं को डिलेवरी के पहले 7 हजार और डिलेवरी के बाद 12 हजार दिए जाते थे कमलनाथ डिलेवरी के लड्डू भी कहा गए युवाओ को रोजगार के नाम पर ढोल बजाओ और  ढोर चराओ  का रोजगार दिया  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने यह भी कहा कि कमलनाथ भी सोनिया ,राहुल और प्रियंका गांधी की तरह है अपने  और अपने बेटे के अलावा कुछ दिखता नही है  मध्यप्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ , मुख्यमंत्री का चेहरा कमलनाथ ,प्रतिपक्ष नेता कमलनाथ और युवा नेता नकुलनाथ दूसरा कोई है ही नही ऐसे नेता की अब छिन्दवाड़ा से भी जनता छुट्टी करेगी

एक लाख से ज्यादा लोग थे सभा मे

केंद्रीय मंत्री अमित शाह की सभा मे एक लाख से ज्यादा लोग पहुंचे थे पुलिस मैदान जनता से भरा हुआ था सबसे ज्यादा युवा सभा मे शामिल थे  प्रबंध और सुरक्षा के लिए केंद्र और राज्य सरकार के वरिष्ठ अफसरों के साथ पांच जिलों का फ़ोर्स तैनात था सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा  भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने भी सम्बोधित किया इस अवसर पर मंच पर केंद्रीय मंत्री फग्गन कुलस्ते , गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा प्रभारी मंत्री कमल पटेल  ,बी जे पी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ,छिन्दवाड़ा की प्रभारी राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार , बैतूल सांसद दुर्गादास उइके सहित छिन्दवाड़ा के स्थानीय नेता उपस्थित थे मंच संचालन सौसर की महिला नेत्री वैशाली महाले ने किया


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker