भोपाल ए सी पी सचिन अतुलकर अब छिन्दवाड़ा पुलिस रेंज के बिग बॉस
मध्यप्रदेश के सबसे यंग ,डैशिंग ,फिट और चर्चित आई पी एस

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ए सी पी सचिन अतुलकर अब पुलिस रेंज छिन्दवाड़ा के बिग बॉस होंगे राज्य शासन गृह विभाग ने उन्हें भोपाल के ए सी पी से अब छिन्दवाड़ा पुलिस रेंज के डी आई जी पद पर पदस्थ किया है ए सी पी सचिन अतुलकर मध्यप्रदेश आई पी एस लॉबी के सबसे यंग ,डेशिंग ,फिट और चचित अधिकारी है खास बात यह है कि 2007 में मात्र 22 वर्ष की आयु में यूं पी एस सी परीक्षा उत्तीर्ण कर वे सबसे कम उम्र में आई पी एस बन गए थे इस दौरान परिवीक्षा अवधि में 2008 में छिन्दवाड़ा के एस डी ओ पी भी रहे थे परिवीक्षा अवधि के बाद वे सागर ,उज्जैन इंदौर ,भोपाल सहित अन्य जिलों में एस पी रहे और वर्तमान में भोपाल की कमिश्नर प्रणाली पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर आफ पुलिस के पद पर हैं अब करीब 14 साल बाद वे डी आई जी बनकर छिन्दवाड़ा आ रहे हैं उनकी पद स्थापना से छिन्दवाड़ा को एक पावरफुल पुलिस ऑफिसर मिला है
सचिन अतुलकर भोपाल के निवासी हैं सबसे हैंडसम आई पी एस है डिपार्टमेंट में सबसे फिट अधिकारी का तमगा भी उनके पास है उन्हें क्रिकेट ,घुड़सवारी ,साइकलिंग ,और हैल्थ क्लब का शौक है 1999 में उन्हें स्टेट लेवल क्रिकेट में गोल्ड मेडल भी मिल चुका है वे अब भी रोजाना दो घंटे जिम में पसीना बहाते है उनकी पर्सनाल्टी से हर कोई प्रभावित हुए बिना नही रहता है
सचिन अतुलकर सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है अपने जिम लवर लुक की तस्वीरे वे पोस्ट कर युवाओ को फिट रहने की प्रेरणा देने के साथ ही तौर तरीके भी बताते हैं सोशल मीडिया पर उनके एक करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर है फिर भी वे कमेंट सेक्शन का ऑप्शन बंद रखते हैं बताया गया कि टी वी के फेमस शो बिग बॉस में आने का उन्हें दो बार न्यौता भी मिल चुका है वे ड्यूटी की मजबूरी में भले ही बिग बॉस शो पर ना गए हो पर अब छिन्दवाड़ा पुलिस रेंज के डी आई जी बतौर महकमे के बिग बॉस है छिन्दवाड़ा रेंज में छिन्दवाड़ा सिवनी और नरसिंहपुर तीन जिले शामिल हैं