टीचर के बाद अब डॉक्टर्स को भी लगानी होगी मोबाईल से अटेंडेंस
स्वास्थ्य विभाग ने विभाग में 7 जनवरी से अनिवार्य किया सार्थक एप्प

छिन्दवाड़ा-शिक्षकों के बाद अब चिकित्सको को भी मोबाईल पर सार्थक एप्प से अपनी अटेंडेंस लगानी होगी स्वास्थ्य आयुक्त ने इसका आदेश जारी कर दिया है एक सप्ताह में इस पर अमल कराने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और सिविल सर्जन को दिए हैं। अभी तक केवल शिक्षा विभाग में ही यह व्यवस्था लागू थी अब चिकित्सा विभाग के भी सभी डॉक्टर और कर्मचारियों की अटेंडेंस मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लगाने के आदेश दिए गए हैं इस व्यवस्था में सभी डॉक्टर्स और कर्मचारियों का जीपीएस रिकॉर्ड रहेगा, जिससे डॉक्टरों की उपस्थिति के साथ उनकी लोकेशन का भी पता चल जाएगा।
स्वास्थ्य आयुक्त ने एक सप्ताह में व्यवस्था शुरू कराने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ ही सिविल सर्जन को दिए हैं इसमे जिला चिकित्सालय में ड्यूटी करने वाले मेडिकल कालेज के डॉक्टर्स भी शामिल रहेंगे डॉक्टर्स को तय समय तक अस्पताल में रहना होगा। जीपीएस आधारित सार्थक मोबाइल एप से ही अस्पतालों में डॉक्टर्स और अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी। 7 जनवरी के बाद सभी के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य हो जाएगी सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले डाक्टरों और कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा मध्यप्रदेश शासन ने अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी में उपस्थिति के लिए यह एप्प तैयार किया है पहले इसे शिक्षा विभाग में लागू किया गया था अब प्रशासनिक आदेश जारी कर सार्थक एप्प को स्वास्थ्य विभाग के लिए भी अनिवार्य कर दिया गया है इस एप्प से ना केवल अटेंडेंस बल्कि अवकाश के आवेदन भी सबमिट किए जा सकेंगे