जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत मोहगाँव किसन का रोजगार सहायक रिश्वत लेते पकड़ाया
लोकायुक्त के ट्रेप दल ने रंगे हाथों किया ट्रेप
कपिल धारा योजना में कुंआ बनवाने मांगे थे 10 हजार
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा जिले की जनपद जुन्नारदेव की ग्राम पंचायत मोहगाँव किसन के रोजगार सहायक मुकेश बेलवंशी को जबलपुर लोकायुक्त के ट्रेप दल ने एक किसान गणेश बेलवंशी से 10 हजार रुपयो की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है
रोजगार सहायक ने रोजगार गारंटी योजना की कपिल धारा योजना में किसान के खेत मे कुंए के निर्माण के लिए 10 हजार रुपया मांगे थे योजना में कुंए के निर्माण के लिए हितग्राही को दो लाख रुपए दिए जाते हैं किसान गणेश बेलवंशी पिता मदन बेलवंशी ने ग्राम पंचायत में योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन लगाया था जिसे स्वीकृत करने के लिए रोजगार सहायक 10 हजार रुपयो की रिश्वत मांग रहा था
इसको लेकर किसान गणेश बेलवंशी ने प्रमाण सहित लोकायुक्त जबलपुर को शिकायत की थी कार्रवाई के लिए लोकायुक्त ने गुरुवार का दिन तय कर किसान को 10 हजार नगद देकर ग्राम पंचायत भेजा था और टीम रोजगार सहायक को रंगे हाथों पकड़ने घात लगाए बैठी थी जैसे ही रोजगार सहायक ने किसान से नगद रुपए लिए लोकायुक्त ने रोजगार सहायक को ट्रेप कर लिया कार्रवाई करने लोकायुक्त के निरीक्षक कमल सिंह उईके, निरीक्षक भूपेंद्र कुमार दीवान, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं अन्य सदस्य शामिल थे लोकायुक्त ने पकड़े गए रोजगार सहायक के विरुद्ध भृष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज किया है