शीत लहर: छिन्दवाड़ा के स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश
9 बजे के बाद ही लगेंगे माध्यमिक ,हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल
कलेक्टर शीतला पटले ने दिए आदेश
छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा शीत लहर की आगोश में है प्रभावित होते जन -जीवन के चलते कलेक्टर शीतला पटले ने जिले के सरकारी औऱ निजी स्कूलों में नर्सरी से पांचवी कक्षा के लिए 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है साथ ही माध्यमिक , हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद ही लगाने के आदेश दिए हैं जारी आदेश में उन्होंने कहा कि जिले में शीत लहर है तापमान लगातार गिर रहा है विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिले के प्राइमरी स्कूलों में 7 जनवरी तक अवकाश रहेगा माध्यमिक ,हाई और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 9 बजे से 4.30 बजे तक ही संचालित होंगे यह आदेश जिले के समस्त सरकारी ,निजी मान्यता प्राप्त ,सी बी एस ई और आई सी एस ई से संबंध स्कूलों पर लागू होगा केवल विद्यार्थियों के लिए ये आदेश है शिक्षकों और कर्मियों को निर्धारित समय पर ही स्कूल आना होगा कलेक्टर ने जिले की आंगनवाड़ीयो के लिए भी आदेश दिए हैं कि आंगनबाड़ी सुबह 9 बजे के बाद संचालित होंगी
रेन बसेरा सहित रेलवे स्टेशन का किया दौरा..
बुधवार की रात कड़ाके की ठंड के बीच कलेक्टर शीतला पटले ने नगर निगम के रेन बसेरा सहित बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का दौरा किया यहां उन्होंने यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया उन्होंने परिसर में बाहर सो रहे यात्रियों को रेन बसेरा में शिफ्ट करने कहा वही जरूरतमंद यात्रियों को ठंड से बचने कम्बल भी दिए उन्होंने रेन बसेरा की व्यवस्था भी देखी कलेक्ट्रेट परिसर और जगन्नाथ स्कूल परिसर रेन बसेरा का उन्होंने दौरा किया उनके साथ नगर निगम के आयुक्त राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे
कड़ाके की पड़ रही ठंड के साथ बारिश भी
मौसम के पश्चिम विक्षोभ के चलते छिन्दवाड़ा जिला कड़ाके की ठंड के प्रभाव में है जिले में रात का तापमान 6 डिग्री गिर गया है जिससे घना कोहरा भी बढ़ गया है तामिया हर्रई जुनारदेव क्षेत्र में कोहरा का असर ज्यादा है वही जिले में ठंड के साथ रुक -रुक कर रिम-झिम बारिश का भी दौर बना हुआ है जिले में दिन का तापमान 19 डिग्री और रात का तापमान 10 डिग्री तक पहुंच गया है ठंड से बचने बिना गर्म कपड़ों के रहना मुश्किल है लोग जगह -जगह अलाव भी जला रहे हैं