जामसांवली हनुमान मंदिर में 3 अरब 14 करोड़ की लागत से बनेगा हनुमान लोक
दिल्ली की आर्किटेक्ट टीम ने किया मन्दिर का दौरा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा की सौसर तहसील में स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर का उज्जैन महाकाल लोक की तरह विकास होगा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जाम सांवली में हनुमान लोक बनाने का संकल्प विधानसभा में व्यक्त किया था और अपनी केबिनेट से इस प्रस्ताव की मंजूरी के बाद अब इस दिशा में कार्य शुरू करा दिया है जाम सांवली का हनुमान लोक कैसा बनेगा इसको लेकर दिल्ली की आर्किटेक्ट टीम मंगलवार को जाम सांवली पहुंची टीम ने मन्दिर के मौजूदा स्वरूप का अध्ययन किया और जल्द ही ड्राइंग डिजाइन तैयार कर कार्य शुरू कराने की बात कही है
प्रदेश सरकार ने जामसांवली हनुमान मंदिर विकास के लिए 3 अरब 14 करोड़ का डी पी आर तैयार किया है बड़ी लागत से बनने वाले हनुमान लोक का दृश्य भी भव्य होगा मन्दिर परिसर में यह दिव्य लोक पर्यटन के साथ ही आस्था की दृष्टि से तैयार किया जाएगा जिसमे हनुमान जी के जीवन प्रसंग पर आधारित विविध प्रतिमाएं टी बनेगी साथ ही हनुमान चालीसा ,सुंदरकांड और बजरंग बाण की चौपाइयां भी यहां परिसर में कुछ इस तरह नजर आएंगी कि यहां आने वाला श्रद्धालु आसानी से उनका पाठ कर सकेगा
योजना के हनुमान मंदिर परिसर में हनुमान लोक के निर्माण करीब 40 एकड़ क्षेत्रफल में फैले होंगे सभी निर्माणों का संयोजन हनुमान लोक के हनुमान पथ में नजर आएगा मंगलवार को दिल्ली से आई आर्किटेक्ट टीम ने यहां मन्दिर सहित प्रांगण में निर्माणाधीन मंदिर का ड्राइंग डिजाइन, धर्मशाला , पार्किग , कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, गार्डन, गौशाला के साथ ही प्रवेश द्वार और मन्दिर के सामने मुख्य मार्ग से लगी पहाड़ी का परिक्रमा पथ भी देखा है हनुमान लोक का निर्माण परिक्रमा पथ से शुरू करने की योजना है टीम ने हनुमान लोक बनाने के लिए स्थल के अनुसार आर्किटेक्चर बनाने की कवायद पूरी कर ली है जल्द ही टीम भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष डिजिटल प्रेजेंटेशन देकर तैयार आर्किटेक्चर पर वर्क आर्डर जारी करा सकती है
छिन्दवाड़ा सौसर का हनुमान मंदिर हनुमान जी का सिद्ध स्थल है हर दिन हजारो की संख्या में भक्त यहां अपनी मनोकामना लेकर आते है यहां हनुमान जी की करीब 15 फुट लंबी लेती हुई शिला प्रतिमा है इस प्रतिमा को किसी ने बनाया नही है यह गॉड गिफ्ट है प्रतिमा की विशेषता यह है कि यहां प्रतिमा के जंघा स्थल पर प्रकृतिक जल एकत्र होता है यह जल आता कहा से है कोई नही जानता ऐसा अनवरत वर्षो से है इस जल के प्रभाव से प्रेत बाधा ,संकट दूर हो जाते है यही इस मंदिर का चमत्कार है इसलिए इस मंदिर को चमत्कारिक मन्दिर कहा जाता है बीते चार दशकों में इस मंदिर की ख्याति देश मे है औऱ देश के हर राज्य से श्रद्धालु यहां आते है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जब पहली बार इस मंदिर में आए थे तब उन्होंने मन्दिर के काया कल्प के लिए 20 करोड़ का बजट देने की घोषणा की थी और अब 3 अरब 14 करोड़ की लागत से उनकी पहल पर यहां उज्जैन महाकाल लोक की तर्ज पर हनुमान लोक बनना प्रस्तावित है
दिल्ली से आए आर्किटेक्ट में प्लानिंग मैनेजर राजीव श्रीवास्तव, आर्किटेक श्रीमती संगीता बैस , प्रियंका पटेल , इंजीनियर, अशोक जैन सहित अन्य अधिकारी शामिल थे टीम ने मन्दिर परिसर में ही पूर्व मंत्री नाना मोहोड़ ,कलेक्टर शीतला पटले ,एस डी एम शेरयांस कुमुट ,तहसीलदार ,मन्दिर ट्रस्ट के धीरज चौधरी टीकाराम कारोकार, हीराजी कारोकार, दादाराव बोबडे, काशीनाथ कारोकार, संतोष डवरे, देवीदास जांबूलकर के साथ बैठक कर हनुमान लोक प्रोजेक्ट पर विस्तृत चर्चा की है