मध्यप्रदेश के मुरैना में विमान हादसा , वायु सेना के मिराज औऱ सुखोई आपस मे टकराए .?
मुरैना से 75 किलोमीटर दूर पहाड़गढ़ के जंगल मे गिरे विमान
-
शनिवार की सुबह ग्वालियर से भरी थी उड़ान
-
दो पायलट घायल अवस्था मे रेस्क्यू किए गए
-
तीसरे पायलट का अब तक पता नही
-
राहत के लिए पहुंचा सेना का हेलीकॉप्टर
-
मिराज में एक औऱ सुखोई में दो पायलट थे सवार
भोपाल – मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में वायुसेना के दो विमान शनिवार की सुबह क्रेश हो गए हैं दुर्घटना के कुछ देर पहले ही दोनो विमानों ने ग्वालियर एयरवेज से उड़ान भरी थी दोनो विमान भारतीय वायु सेना के टॉप फाइटर जेड लड़ाकू विमान थे आसमान में उड़ान के दौरान मिराज -1 और सुखोई -2 दोनो विमान में आपस मे टकराने की बात कही जा रही है दोनो विमान में तीन पायलट थे इनमे दो पायलट घायल अवस्था मे रेस्क्यू कर लिए गए हैं तीसरे पायलट का अभी पता नही चला है इनमे मिराज में एक और सुखोई में दो पायलट सवार थे घटना क्यो औऱ किन हालातो में हुई अभी कुछ जानकारी सामने नही आई है दोनो विमान वायु सेना के ट्रेनी विमान थे और ट्रेनिंग के दौरान ही शनिवार को हादसे का शिकार हुए हैं यह हादसा मुरैना में हुआ है पहाड़गढ़ के जंगल मे दोनो विमान गिरे है दोनों विमान में घटना के बाद आग लग गई और परखच्चे उड़ गए हैं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है जानकारी पर सेना का एक हेलीकॉप्टर मौके पर पहुंच गया है मुरैना प्रशासन के अधिकारी भी घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं घटना का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सी डी एस जनरल अनिल चौहान और वायु सेना प्रमुख वी के चौधरी ने भी संज्ञान लिया है घटना की जांच के आदेश रक्षा मंत्रालय ने जारी कर दिए गए हैं