हम धर्म को राजनीति और राजनीति को धार्मिक मंच पर नही लाते
चौरई के सिरेगांव में बोले सांसद नकुलनाथ -हम हिन्दू भी है और धार्मिक भी

सांसद नकुलनाथ ने किया चौरई विधानसभा क्षेत्र के गांवो में जनसंपर्क
कमलकुंज में की संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से मुलाकात
-
चौरई के 16 गांवो में किया जनसंपर्क
-
राजलवाड़ी में लगाई चौपाल
-
चारपाई पर बैठकर की ग्रामीणों से चर्चा
-
बिजली ,खाद बीज के मुद्दे पर भाजपा को घेरा
-
परस गांव में की जन सभा
छिन्दवाड़ा – हम कम धार्मिक है ना ही कम हिन्दू है किन्तु कभी धर्म को राजनीति में और राजनीति को धर्म के मंच पर नही लाते हैं मेरे परिवार ने छिन्दवाड़ा के सिमरिया में हनुमान मंदिर बनवाया है मन्दिर में हनुमान जी की 101 फुट ऊंची प्रतिमा है किंतु हमने कभी इसका प्रचार नही किया यह बात सांसद नकुलनाथ ने शुक्रवार को अपने चौरई के 16 गांवो में आयोजित जन सम्पर्क कार्यक्रम में सिरेगांव में आयोजित राम चरित मानस सम्मेलन में कही सांसद सम्मेलन में करीब एक और घण्टे यक रहे यहां आए मानस मनीषियों को उन्होंने सुना और आरती भी की उन्होंने उभेगांव, नीलकंठी खुर्द, परसगांव, नीलकंठी कला, नौलाझिर, बम्हनीतुरा, मुडियाखेडा, चांद, हरणाखेड़ी, भांडपिपरिया, बाड़ीवाड़ा, पांजरा, राजलवाड़ी, चौरई, चंदनवाड़ा, लुंगसी गांव में पहुंचकर कहीं रोड शो किया तो कहीं चौपाल लगाकर ग्रामीणों की बाते सुनी राजलवाड़ी गांव में सांसद नकुलनाथ एक किसान के घर के आंगन में चार पाई लगाकर बैठ गए और यही सभी ग्रामीणों से बातचीत की परस गांव में उन्होंने जन सभा कर भाजपा सरकार को छिन्दवाड़ा सहित प्रदेश के मुद्दों पर जमकर घेरते हुए कहा कि सरकार किसानों को छल रही है। बिजली के पुराने ट्रांसफार्मरों पर रंग रोगन कर दुबारा लगावा रही है, जिससे वे पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पा रहे हैं और बार-बार खराब होते हैं। किसानों को फसलों में सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं दी जाती है बाधित बिजली आपूर्ति के कारण किसानों के विद्युत मोटरपंप खराब होते हैं जिससे उन्हें और अधिक आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विद्युत वितरण कम्पनियों में कार्यरत संविदा कर्मचारी अपनी जायज मांगों के लिये आंदोलन पर थे किन्तु उनकी हड़ताल अब समाप्त हो चुकी है पर उनकी मांगें अभी भी यथावत है उन्होंने ना केवल बिजली बल्कि गांवो में सड़क , पानी ,खाद बीज की उपलब्धता सहित बिजली पर सबसे ज्यादा बात रखते हुए कहा कि अब आठ माह बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी तब हम गावो में भी पर्याप्त बिजली देने का प्रबंध करेंगे संविदा कर्मियों की समस्या का भी समाधान करेंगे उन्होंने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने में भाजपा सरकार की कोई रुचि नही है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान केवल गुमराह करने की राजनीति कर रहे है
ये रहे उपस्थित ..
इस दौरान सांसद नकुलनाथ के साथ जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, चौरई विधायक सुजीत चौधरी, पूर्व विधायक गम्भीर सिंह चौधरी, बंटी पटेल, महापौर विक्रम अहके, बैजू वर्मा, तीरथ ठाकुर, गुरू चरण खरे, सुरेश कपाले, आनंद राजपूत, अजय सिन्हा, ऋषि वैष्णव सहित क्षेत्रीय कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे