Metro City Mediaमनोरंजन

साऊथ स्टार अल्लू अर्जुन की पुष्पा -2 ब्लॉकबस्टर, पहले दिन ही 200 करोड़ के पार

देश भर में पुष्पराज का क्रेज रहा बरकरार ' थिएटर में उमड़े दर्शक

Metro City Media

Metro City Media –

Pushpa- 2 The Rule

डायरेक्टर सुकुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2 The Rule) को 5 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। पहले दिन ही 8स फ़िल्म का कलेक्शन 200 करोड़ के पार बताया गया है। फिल्म के रिलीज होने का दर्शकों को तीन साल से इंतजार था। यह  2021 में आई सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। ‘पुष्पा 2’ में एक बार फिर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में है। फहाद फासिल जैसे बड़े सितारे भी अहम रोल में नजर आए हैं। रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। दर्शकों का इस फिल्म को लेकर  क्रेज जबरदस्त है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने सबसे ज्यादा कमाई तेलुगु भाषा में की है। जो कि 77.68 प्रतिशत रही है।  हिंदी में फिल्म की हिस्सेदारी 46.03 प्रतिशत रही है। तमिल में फिल्म ने 38.65 प्रतिशत की कमाई की है। इस आंकड़े से साफ है कि ‘पुष्पा 2’ न केवल दक्षिण भारतीय भाषाओं, बल्कि हिंदी में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म के निर्माता और सितारे इस शानदार शुरुआत से खुश हैं।

पुष्पा 2’ ने रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग में कई रिकॉर्ड्स को ध्वस्त किया है । फिल्म ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था, और भारत में भी इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की एडवांस बुकिंग में इंडिया में बुधवार तक 91.24 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी। ब्लॉक सीट के साथ यह आंकड़ा 100 करोड़ को पार कर 105.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

‘पुष्पा 2’ में बताया गया है कि  कुछ लोगों ने ‘पुष्पराज’ को गलत समझा था. ‘वाइल्ड फायर’ होने के बावजूद पुष्पा महिलाओं के लिए एक जेंटलमैन है। मनोरंजन से भरपूर इस कहानी में एक्शन, इमोशन और कॉमेडी का सही से इस्तेमाल करते हुए निर्देशक सुकुमार एक अच्छी मसालेदार ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ऑडियंस के सामने पेश की है

वुग्गा रेड्डी (Tarak Ponnappa) पुष्पा 2 में नए विलेन के रूप में अभिनेता तारक पोन्नप्पा को दिखाया गया है। इनके साथ ही फिल्म का क्लाईमैक्स सीन तैयार किया गया है। जिसमें पुष्पाराज का रौद्र रूप नजर आता है।
पुष्पा का  लुक हो, उसकी पोशाक हो या फिर कहानी, पुष्पा कर्नाटक के चंदन माफिया डॉन ‘वीरप्पन’ की जीवन कहानी से मिलती जुलती लगती है। : पुष्पा भाग 2 के अंत का उद्देश्य पुष्पा राज और मोलेटी परिवार के बीच संघर्ष को हल करना था, जबकि विरोधी नायक और उसके दुश्मनों, एसपी भंवर सिंह शेखावत और केंद्रीय मंत्री कोगतम वीरा प्रताप रेड्डी के बीच लड़ाई की स्थापना करना था, जो पुष्पा 3: द रैम्पेज में होगा।

पुष्पा 2 को लेकर विभिन्न विवादों के बावजूद, जिसमें निर्देशक सुकुमार और अल्लू अर्जुन के बीच कथित झगड़ा, तथा संगीतकार देवी श्री प्रसाद और निर्माता मैथ्री मूवी मेकर्स के बीच सार्वजनिक विवाद शामिल है, फिल्म  5 दिसम्बर को रिलीज चुकी है और एक ब्लॉकबस्टर शुरुआत भी दे चुकी है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत पुष्पा 2: द रूल फिल्म के लिए, तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार ने 300 करोड़ रुपये की आश्चर्यजनक राशि चार्ज की है।  पहले दिन ही  भारत में इसका सकल संग्रह लगभग 208 करोड़ रुपये होने का अनुमान है। अपने पहले दिन, पुष्पा 2 ने दोपहर तक भारत में सभी भाषाओं से 160 करोड़ रुपये  कमाए है।


Metro City Media

Metro City Media

Chhindwara MP State Digital News Channel & Advertiser Editor-Mukund Soni Contact-9424637011
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker