देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में महायुति सरकार के मुख्यमंत्री ,शपथ ग्रहण में आए पी एम मोदी
देश का 14 वां राज्य बना महारष्ट्र जहां है भाजपा की सरकार
एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ
♦Metro city Media-
Maharashtra CM-
भाजपा के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र में भाजपा ,शिवसेना और एन सी पी “महायुति” सरकार के मुख्यमंत्री बनाए गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में मुम्बई के आजाद मैदान में बुधवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना और अजीत पवार एन सी पी ने डिप्टी सी एम पद की शपथ ली है। देवेंद्र फडणवीस ने तीसरी बार सीएम पद की शपथ ली हैं। अजित पवार ने छठवीं बार राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली हैं। महाराष्ट्र में अब सब महायुति सरकार का कार्यकाल शुरू हो गया है।
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नीतीश कुमार समेत एनडीए शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री और NDA नेता मौजद थे।
शपथ ग्रहण से पहले देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मां से आशीर्वाद लिया। इस दौरान सरिता फडणवीस ने तिलक लगाकर अपने बेटे को आशीर्वाद दिया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन सरिता फडणवीस ने कहा था कि उनका बेटा ही सीएम बनेगा।
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, संजय दत्त सहित कई दिग्गज हस्तियां भी शामिल हुई है। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज के चैयरमैन मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ शामिल हुए। पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि और आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। महाराष्ट्र देश का 14 वां राज्य है जहां भाजपा की सरकार है।