भाजपा के चाणक्य देश के गृह मंत्री अमित शाह की जन सभा के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयार छिन्दवाड़ा का पुलिस मैदान
हर्रई के आचलकुण्ड में आदिवासी धर्म गुरु से भेंट कर करेंगे भोजन , लौटकर पुलिस मैदान में बड़ी जन सभा

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
देश के गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को छिन्दवाड़ा के पुलिस मैदान में बडी जन सभा करेंगे यह जन सभा केवल जनसभा नही बल्कि छिन्दवाड़ा में भाजपा का विजय महाघोष है भाजपा ने अगले चुनाव में छिन्दवाड़ा सहित सातों विधानसभा सीट जीतने का संकल्प लिया है इस अभियान का श्री गणेश केंद्रीय गृह मंत्री जिले के आदिवासी विकासखंड के आचलकुण्ड से करेंगे जिले में आदिवासी वोट बैंक करीब 40 प्रतिशत है इस वोट बैंक को साधने के लिए ही केंद्रीय मंन्त्री अमित शाह आचलकुण्ड जा रहे हैं आचलकुण्ड जिले के आदिवासियों का गुरु स्थान है यहां करीब 200 वर्षी से अखंड ज्योत जल रही है केंद्रीय मंन्त्री अमित शाह यहां आचलकुण्ड दरबार मे मत्था टेकेंगे और धर्म गुरु से भेंट कर उनके साथ भोजन भी करेंगे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ही देश मे आदिवासी संस्कृति को सम्मान देने का कार्य शुरू किया है जिले में 80 वर्ग किलोमीटर का पातालकोट भी यहां भारिया जनजाति के नाम कर दिया गया है वही बादल भोई आदिवासी संग्रहालय को राष्ट्रीय संग्रहालय का दर्जा देकर करीब 35 करोड़ की लागत से उसका नव निर्माण भी हो रहा है आचलकुण्ड से लौटकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिन्दवाड़ा के पुलिस मैदान पहुँचकर बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे उनकी सभा मे जिले भर के एक लाख से ज्यादा लोगो के पहुंचने की संभावना हैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह पार्टी के रणनीतिकार है उनकी रणनीति से भाजपा ने ना केवल सीट जीती बल्कि उन राज्यों में भी सरकारें बना ली है जिसके बारे में कोई सोच भी नही सकता था
सी एम शिवराज सिंह ,प्रदेश बी जे पी अध्यक्ष वी डी शर्मा सहित दर्जनो मंत्रियों का भी आगमन
केंद्रीय गृह मंत्री के छिन्दवाड़ा आगमन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ,प्रदेश बी जे पी अध्यक्ष वी डी शर्मा जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल ,भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू तो उनके साथ होंगे ही वही केंद्र और राज्य सरकार दर्जनों मंन्त्री भी छिन्दवाड़ा पहुंच रहे हैं इनमे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर प्रह्लाद पटेल ,फग्गन सिंह कुलस्ते के अलावा प्रदेश केबिनेट के मंन्त्री शामिल हैं
छावनी बना छिन्दवाड़ा ..
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर छिन्दवाड़ा छावनी बन गया है केंद्र और प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही डी आईजी ,आई जी और एस पी रैंक के अफसरों के साथ पांच जिलों का सुरक्षा फोर्स पुलिस मैदान में तैनात किया गया है तय मिनिट टू मिनिट कार्यक्रम के अनुसार केंद्रीय गृह मंन्त्री शनिवार को दोपहर 2.10 बजे जिले की तहसील हर्रई की ग्राम पंचायत आंचलकुंड पहुंचेंगे और आंचलकुंड दादा दरबार में पूजन-अर्चन करेंगे। इसके बाद दोपहर 2.40 बजे आंचलकुंड से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे एस.ए.एफ.ग्राउंड छिंदवाड़ा पहुंचेंगे और दोपहर 3.10 बजे से पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा में आयोजित जनसभा में सम्मिलित होंगे। शाम 4.15 बजे पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से प्रस्थान कर शाम 4.25 बजे लाल बाग रोड स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे और वहां बैठक लेने के उपरांत शाम 5.15 बजे एस.ए.एफ. ग्राउंड के लिये प्रस्थान करेंगे शाम 5.30 बजे हैलिपेड एस.ए.एफ.ग्राउंड से नागपुर एयरपोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे