आर्मी का भगोड़ा सैनिक है दुर्गाश्री ज्वेलर्स में लूट का पकड़ा गया आरोपी
व्यवसायी सोहन ताम्रकर को नाइन कार्बाइन गन से मारी है दो गोलियां





छिन्दवाड़ा-छिन्दवाड़ा के छोटा बाजार में दुर्गाश्री ज्वेलर्स में लूट के इरादे से घुसकर ज्वेलर्स के संचालक सोहन ताम्रकर को गोली मारकर घायल करने वाला आरोपी आर्मी का भगोड़ा सैनिक है एक साल से वह सेना की ड्यूटी से बिना किसी सूचना के नदारद है वह आर्मी में मेरठ में पदस्थ था आर्मी ने उसे जम्मू भेजा था लेकिन वह गया नही और भागकर अपने घर चारगांव आ गया था आर्मी ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है आरोपी का नाम संदीप यादव है जो छिन्दवाड़ा के ही चारगांव का रहने वाला है आरोपी सोमवार को सुबह जवेलर्स में लूट करने के लिए अपनी बाइक से नाइन एम एम कार्बाइन गन और एक बड़ा चाकू शरीर मे छिपाकर लेकर आया था उसके पास जो बाइक थी वह भी चोरी की बताई गई है जवेलर्स में सुबह घुसते ही उसने सोहन ताम्रकर पर गन तान कर जेवर से भरा बैग मांगा था सोहन के विरोध करने पर उसने पहले हवाई फायर किया औऱ फिर दो गोली सोहन पर दाग दी जो सोहन को पेट औऱ पैर पर लगी थी जवेलर्स में उसने पांच फायर किए थे पुलिस की जांच में आरोपी ने बताया कि वह सेना का भगोड़ा सिपाही है बड़ी बात यह है कि उसके पास से जो गन बरामद की गई है वह आर्मी की है या नही यह जांच में है आरोपी के पास से एक बड़ा चाकू भी बरामद किया गया है एस पी विनायक वर्मा ने जांच के लिए एस आई टी बना दी है जिसमे अतिरिक्त एस पी संजीव उइके सिटी एस पी अमन मिश्रा कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत टी आई कुंडीपुरा राकेश भारती टी आई देहात थाना मयंक उइके शामिल हैं घायल सोहन ताम्रकर का छिन्दवाड़ा अस्पताल के बाद अब नागपुर में इलाज चल रहा है व्यवसायी की सजगता और आसपास के लोगो के सहयोग से शहर में ना केवल एक बड़ी वारदात रुकी बल्कि आरोपी भी मौके पर ही पकड़ा जा सका है पुलिस की जांच अभी चल रही है घटना के बाद शाम को पुलिस ने छोटा बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया है