छिन्दवाड़ा में सुबह – सुबह छोटा बाजार के दुर्गाश्री ज्वेलर्स में लूट
हमलावर ने प्रोपाइटर सोहन ताम्रकर पर दागी गोलियां
मोहल्ले वालों ने लुटेरे को पीट – पीट कर घायल किया
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा शहर के छोटा बाजार मेन रोड कार्नर पर स्थित दुर्गाश्री ज्वेलर्स में सोमवार को सुबह करीब 10 बजे एक हमलावर ने ज्वेलर्स में घुसकर प्रोपाइटर सोहन ताम्रकर पर गोलियां दाग दी और लूट का प्रयास किया गोली की आवाज सुनते ही ताम्रकर परिवार और क्षेत्रवासी दुकान की तरफ दौड़े इस दौरान लुटेरा अपनी बाइक से भागने की कोशिश कर रहा था कि लोगों ने लुटेरे को पीट -पीट कर अधमरा कर दिया खबर लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरे को हिरासत में लिया है पुलिस ने तलाशी में एक बड़ा चाकू भी लुटेरे के पास से बरामद किया है
सुबह करीब 10 बजे सोहन ताम्रकर दुकान खोलने की तैयारी में थे उनका निवास दुकान के ऊपर ही है घटना के दौरान दुकान का एक शटर खुला था कि तभी लुटेरा अपनी बाइक से आया और बाइक दुकान के बाहर खड़ी कर मय बन्दूक के दुकान में घुस गया और लूट का प्रयास किया सोहन ने तत्काल ही विरोध किया और चिल्लाकर अपने भाइयों को आवाज लगाई ही थी कि लुटेरे ने फायर कर दिया पेट मे गोली लगने से सोहन घायल हो गया जिसे तत्काल ही उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया हालत गंभीर होने पर उन्हें नागपुर रेफर किया गया है
मौके पर पहुंचे एस पी
घटना की खबर लगते ही एस पी विनायक वर्मा सहित सिटी एस पी अमन मिश्रा औऱ कोतवाली थाना बल मौके पर पहुंचा कोतवाली के आरक्षकों ने घायल लुटरे की तलाशी लेकर एक बड़ा चाकू भी उसके पास से बरामद किया साथ ही घटना में प्रयुक्त बन्दूक भी जप्त कर ली है एस पी विनायक वर्मा ने कहा कि लुटेरे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है क्राइम सीन पर भी जांच चल रही है आरोपी अकेला था या उसके साथी भी थे सब कुछ अब जांच में है