आने दीजिए कांग्रेस की सरकार 40 दिनों में माताओं- बहनों को देंगे 1500 और 500 में सिलेंडर ,मुरैना से लौटकर छिन्दवाड़ा के गांगीवाड़ा में पूर्व सी एम कमलनाथ ने की जनसभा
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन "जुन्नारदेव" में करेंगे आखिरी सभा
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
आने दीजिए कांग्रेस की सरकार माताओं- बहनों को हम 40 दिन में 1500 रुपए और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देंगे । शिवराज सिंह चौहान ने तीन माह पहले 450 में सिलेंडर देने की बात कही थी लेकिन अब तक किसी को मिला नही है। यह बात पी सी सी चीफ और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंगलवार को मुरैना से लौटकर शाम को छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के गांगीवाड़ा में जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी व्यक्ति का नही छिन्दवाड़ा और मध्यप्रदेश के भविष्य का है। आपको इसका रक्षक बनना है। उनके साथ पूर्व मंन्त्री दीपक सक्सेना भी मौजूद थे।
पूर्व सी एम कमलनाथ ने कहा कि 43 साल मैंने छिन्दवाड़ा को अपनी जवानी समर्पित कर दी। कल का छिन्दवाड़ा और आज के छिन्दवाड़ा में बहुत अंतर है। आज की पीढ़ी ने वो छिन्दवाड़ा नही देखा जब सौसर एक छोटी बस्ती हुआ करती थी। कब बोरगांव निकल जाता था पता नही चलता था। तामिया का वह पातालकोट नही देखा जहाँ ग्रामीण केवल नमक लेने ऊपर आते थे। ढाई घंटे पैदल चलकर वहां पहुंचते थे। तामिया में सड़के नही थी। जीप से दौरा पर जाते थे बदन धूल – मिट्टी से भर जाता था। अब तो छिन्दवाड़ा बदल चुका है। आप कही भी जाइए गर्व से कह सकते हैं कि हम छिन्दवाड़ा से है। तो भी अभी सफर लंबा है हम साथ मिलकर तय करेंगे। छिन्दवाड़ा और मध्यप्रदेश का भविष्य आपके हाथों में है।
अपने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिन्दवाड़ा में रहेंगे और जुन्नारदेव में सभा करेंगे। 15 नवम्बर की शाम चुनाव प्रचार थम जाएगा। जुनारदेव में चुनाव प्रचार को यह कांग्रेस की आखरी सभा होगी। खास बात यह है कि कमलनाथ हर चुनाव में चुनाव प्रचार की आखरी सभा ” जुन्नारदेव” में ही करते हैं। इस बार प्रचार में छिन्दवाड़ा को ही केम्प बनाकर उन्होंने प्रदेश के जिलों का दौरा किया और शाम को छिन्दवाड़ा में भी जनसभाएं की। इस बार उन्होंने अकेले छिन्दवाड़ा सिटी क्षेत्र में ही दर्जन भर से ज्यादा सभाएं की है।
सांसद नकुलनाथ ने भी आज सौसर विधानसभा के पिपला और उमरानाला में जनसभा की। उमरानाला को उन्होंने जिले की नई नगर पंचायत बनाने की घोषणा की है । छिन्दवाड़ा लौटकर उन्होंने युवक कांग्रेस के “यूथ सम्मेलन” और गुरैया में थोक सब्जी फल विक्रेता संघ के सम्मेलन को भी संबोधित किया।